भेवली गौशाला की बदतर हालत को लेकर डीएम से मिले हिंदूवादी संगठन – लापरवाह प्रधान व गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग
फतेहपुर। खजुहा ब्लाक स्थित भेवली गौशाला की बदतर हालत हो लेकर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से मुलाकात की। उन्हें गौशाला की अव्यवस्थाओं से रूबरू कराते हुए प्रधान द्वारा संगठन के कार्यकर्ता के साथ की गई अभद्रता व गाली-गलौज से अवगत कराते हुए लापरवाह प्रधान व गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक आचार्य अजीत राज की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि 21 मार्च को संगठन के कार्यकर्ता हर्षित द्विवेदी भेवली गौशाला की स्थिति जानने पहुंचे थे। जहां कोई जिम्मेदार नहीं मिला। कुछ देर बाद पहुंचे प्रधान पंकज पटेल ने कार्यकर्ता के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की। पूरी घटना की जानकारी हर्षित ने उन्हें उपलब्ध कराई। जिस पर वह 22 मार्च को गौशाला पहुंचे। जहां घनघोर लापरवाही सामने आई। जिस पर उन्होने बिंदकी उपजिलाधिकारी को दूरभाष के जरिए स्थिति से अवगत कराया। ज्ञापन में बताया कि गौशाला के सभी नांदो में एक भी हरा चारा न सूखा भूसा मिला। नांदो में पत्थर व लकड़ी पाई गई जबकि प्रधान व सेक्रेेटरी ने लिखित तौर पर 22 कुंतल हरा चारा व 20 किलोग्राम पशु आहार दर्शाया था। बताया कि छह बीमार गोवंशों को कुत्ते, कौए व चील नोंच रहे थे। उनका इलाज नहीं करवाया जा रहा है। जबकि प्रधान व सेक्रेटरी ने लिखित रूप से पांच गोपालकों की ड्यूटी लगा रखी है। पानी के नांदो में गंदगी व काई थी। जिसे महीनों से साफ नहीं किया गया है। गौशाला की बाउंड्री के बाहर सात गोवंश मृत मिले। जिन्हें कुत्ते, चील व कौए खा रहे थे। उनके अवशेष इधर-उधर पड़े थे। मौके पर पहंुची डीपीआरओ व तहसीलदार को घटनाक्रम से अवगत कराया गया। उन्होने स्वीकार किया कि प्रधान व सेक्रेटरी अभिषेक लापरवाही कर रहे हैं। हिंदूवादी संगठनों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि गैर जिम्मेदार अधिकारियों के साथ-साथ प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर शानू सिंह, हिमांशु, विनय मिश्रा, अमित सिंह, ब्रजेश सिंह, रवि, विष्णुकांत आदि मौजूद रहे।