फतेहपुर। न्यूज वाणी महिला जिला चिकित्सालय मे आज सुबह प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने घटना के बावत जानकारी लेते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार मलवां थानाक्षेत्र के कुटिया रावतपुर गांव निवासी राकेश की पत्नी किरन की डिलीवरी होने थी चार दिन पूर्व हालत बिगड़ने पर परिजन उसे गोपालगंज ले गये जहां उसे जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया। चार दिन से महिला जिला चिकित्सालय मे भर्ती थी आज प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गयी। जिस पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। तभी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने घटना के बावत जानकारी हासिल करते हुए जांच के आदेश दिये हैं। महिला अस्पताल मे प्रसव कराने हेतु आयी पड़ोसी इन्दी पत्नी दुलारे ने बताया कि चार दिन पूर्व हालत बिगड़ने पर गोपालगंज ले गये जहां से सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया यहां आने पर ड्यूटी पर तैनात स्टाप नर्सों ने भर्ती कराने हेतु 500 रूपये की मांग की न देने पर उसे भर्ती तो कर लिया गया लेकिन कागजी कार्यवाही नही की गयी। आज सुबह प्रसव के दौरान महिला का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात स्टाप नर्स ने 3000 रूपये की मांग की जिस पर किरन का पति पैसे के इंतजाम मे चला गया इसी बीच प्रसव के एक घंटे बाद जच्चा बच्चा की मौत हो गयी। इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो हंगामा काटना शुरू कर दिया। उधर इस बावत जब जानकारी महिला मुख्य चिकित्साधिक्षक से ली गयी तो उन्होनें बताया कि रजिस्टर चेक किये जा रहे हैं अगर चार दिन पूर्व महिला की भर्ती हुयी है तो ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें कहा कि किरन को आज 10.30 बजे भर्ती किया गया है जबकि मृतका के साथ आयी महिला इन्दी ने बताया कि चार दिन पूर्व गोपालगंज से रिफर होकर यहां लाया गया था लेकिन पैसे न देने पर कोई तवज्जव नही दिया जा रहा था।