113 केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटर के छात्र छात्राओं ने दी परीक्षा – केंद्रों के बाहर ख़ाकी का पहरा, वेब कैमरों से कक्ष की निगरानी

फ़तेहपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की गुरुवार को प्रथम दिन शुरू हुई बोर्ड परीक्षा के प्रथम पाली में हाई स्कूल की अनिवार्य हिंदी व इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान केंद्रों की निगरानी के लिए केंद्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती करने के साथ ही केंद्रों के अंदर की निगरानी के लिए वेबकास्टिंग कैमरे लगाए गए हैं। केंद्रों में प्रवेश करते ही छात्र छात्राओं की तलाशी लेने के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया।
जनपद के 113 केंद्रों यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों को दृष्टिगत रखते हुए छात्र-छात्राओं को मास्क लगाए जाने, सेनेटाइजर एवं सामाजिक दूरी का पालन करने के भी निर्देश थे। दो पाली में आयोजित हो रही परीक्षा में हाईस्कूल में 34305 व इंटर में 28620 के छात्र छात्राओं समेत कुल 62925 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा की शुचिता को देखते हुए सभी 113 परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जिला प्रशासन द्वारा नकलविहीन परीक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर 113 केंद्रों में 62925 परीक्षार्थी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा दे रहे हैं। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए विभाग व जिला प्रशासन द्वारा 6 सचल दस्ता तैनात किया गया है। साथ ही एक रिजर्व में है। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 3 जोनल मजिस्ट्रेट और सभी 113 केंद्रों में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। केंद्रों में कोविड 19 का पालन कराने को कोविड किट उपलब्ध कराई गई है। परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
इनसेट-
वेबकास्टिंग सेल की केंद्रों पर रही नज़र
फतेहपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराए जाने के लिए केंद्रों की निगरानी वेबकास्टिंग कैमरों से कराए जाने के साथ ही मॉनिटरिंग के लिए राजकीय इंटर कालेज में मॉनीटरिंग सेल बनाया गया है। सेल से 113 केंद्रों की आठ कंप्यूटरों से ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। मॉनीटरिंग सेल में मुख्य नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है। प्रत्येक कंप्यूटर पर एक ऑपरेटर और एक शिक्षक की तैनाती की गई है जो परीक्षा के दौरान केंद्रों में हो रही परीक्षा का हाल देखेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा निगरानी सेल के लिए अलग-अलग पाली के लिए दो प्रधानाचार्यों को नोडल अधिकारी बनाया है।
इनसेट-
दो केंद्रों पर जमा होगी उत्तर पुस्तिका
फतेहपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने के लिए जनपद में दो संकलन केंद्र बनाए गए हैं। इनमें राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य संकलन केंद्र और खागा स्थित शुकदेव इंटर कॉलेज को सह संकलन केंद्र बनाया गया है। पारी खत्म होने के डेढ़ घंटे के अंदर परीक्षा केंद्रों को उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित संकलन केंद्र में जमा करनी होंगी। जिन्हें बाद में यूपी बोर्ड के निर्देशन में आंकलन के लिये भेजा जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.