रायबरेली। न्यूज़ वाणी ऊँचाहार. आज दिनांक 14 जून 2018 दिन ब्रहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन ने ईदगाह व मस्जिद का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम राजेश प्रसाद तिवारी ने मस्जिद सहित पार्किंग स्थल के समीप साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। ईद के मद्देनजर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और मस्जिदों के आसपास के गड्ढों को भरने के निर्देश दिए। एसडीएम राजेश तिवारी व चेयरमैन शाहीन सुल्तान ऊँचाहार कस्बे की ईदगाह मस्जिद का मुआयना किया। एसडीएम ने नगर पंचायत कर्मियों को निर्देशित किया कि ईदगाह व कस्बे की सभी मस्जिदों के आसपास गड्ढे हों तो उन्हें तत्काल भरवा दिया जाए उप जिलाधिकारी श्री राजेश तिवारी ने लोगों से अपील की है कि ईद के मौके पर लोगों को आपसी प्रेम व सौहार्द बनाए रखना चाहिए आपसी भाईचारा से त्यौहार का आनंद उठाना चाहिए किसी प्रकार का कोई वाद विवाद नहीं करना चाहिए उन्होंने कहा इस अवसर पर हमारी ऊंचाहार पुलिस कोतवाल श्री धनंजय सिंह चाक चैबंद रहेंगे। इस अवसर पर मो फारूक ,विष्णु शंकर पांडेय,अरशद सुल्तान,दिलीप ,सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।