युवकों का संतुलन बिगड़ जाने से हुई बहुत बड़ी दुर्घटना, गंगा में बड़ा हादसा हो जाने पर 10 लोग हुए लापता
यूपी जिले में गुरुवार रात गंगा में बड़ा हादसा हो गया। फर्शियों से भरे एक ट्रक का संतुलन बिगड़ने से 10 लोग गंगा नदी में गिरने से लापता हो गए। जहाज से ट्रकों को दूसरी ओर ले जाया जा रहा था।
खबरों के अनुसार यह घटना मनिहारी-कटिहार के बीच सामदा घाट के पास बीच गंगा में हुई। सामदा घाट झारखंड के साहिबगंज में आता है। साहिबगंज के उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि ओवरलोड ट्रक के कारण यह हादसा हुआ। देवघर से राष्ट्रीय आपदा राहत बल की एक टीम को बचाव अभियान में लगाया गया है। घटना की जांच कराई जाएगी।
जहाज के कप्तान अमर चौधरी ने कहा कि एक ट्रक का टायर फट गया और जहाज झुक गया और पांच ओवरलोड ट्रक नदी में गिर गए। उन्होंने कहा कि ट्रकों के चालक और क्लीनर सहित कम से कम 10 लोग लापता हैं।