अति पिछड़े समाज ने होली मिलन समारोह मनाया – सामाजिक न्याय समिति की संस्तुतियों को लागू करने पर होगी असली होली: मिथलेश
फतेहपुर। शहर के खुशवक्तरायनगर में अति पिछड़ा शोषित वंचित कल्याण संगठन के तत्वाधान में अति पिछड़ा समाज ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य बीडी विश्वकर्मा ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव प्रो. मिथलेश कुमार सविता ने भारत माता व सर्व समाज के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्चन के साथ किया। कार्यक्रम आयोजक व नगर प्रभारी विमल सविता ने अतिथियों का चंदन कर पुष्प वर्षा से स्वागत किया। प्रो. मिथलेश सविता ने कहा कि होली का पर्व प्राकृतिक हर्षोल्लास व सामाजिक समरसता का सनातन पर्व है। अति पिछड़े समाज की असली होली तब होगी जब प्रदेश सरकार सामाजिक न्याय समिति की संस्तुतियों को शीघ्र लागू करेगी। जिला महामंत्री सूरजदीन विश्वकर्मा ने कहा कि अति पिछड़ा समाज की उपेक्षा तब तक होती रहेगी जब तक समाज संगठित नहीं होगा। पालिका मे समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अति पिछड़े समाज के नगर संगठन को मजबूत किया जाएगा। कार्यक्रम को नगर संरक्षक आचार्य राजाराम प्रजापति, जिलाध्यक्ष बुद्धराज धाकड़ी व अध्यक्षता कर रहे बीडी विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर चौधरी सुरेंद्र सविता, कैप्टन अमरनाथ, माता बदल साहू, सुखसागर सविता, विनोद सविता, पंकज सविता, सुनील सविता, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश सविता, इंद्र प्रकाश कश्यप, कामता प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।