देशभर में ईद की रौनक, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने भी दी मुबारकबाद

नई दिल्ली। जुम्मे यानी रात चांद दिखा और उसी के बाद ईद की धूमधाम शुरू हो गई। 16 जून को पूरा देश ईद मना रहा है। मुसलमानों के पवित्र त्योहार ईद-उल-फ़ितर देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस्लामी कैलेंडर के तहत रमजान का महीना पूरा होने के बाद ईद मनाई जाती है, जिसे ईद-उल-फ़ितर कहते हैं। ईद की रौनक हर शहर, हर कौने में है। बता दें कि ईद के दिन मुसलमान ईदगाह में इकट्ठे होकर ईद-उल-फ़ितर की नमाज़ अदा करते हैं। नमाज के बाद लोग एकदूसरे के गले मिलकर अपनों को मुबारकबाद दे रहे हैं। रमज़ान के पाक महीने में मुसलमान रोज़े रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं। आपको बता दें इस साल रमज़ान का पाक महीना 17 मई को शुरु हुआ था। लोगों को शाम इंतजार था कि चांद निकले और वो दूसरे दिन ईद मनाएं लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।लिहाजा जुम्मे की रात को चांद का दीदार हुआ और देशभर में ईद-उल-फ़ितर मनाई जा रही है। ईद-उल-फितर को सिर्फ ईद या मीठी ईद भी कहते हैं। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद की दिली मुबारकबाद दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हेंडल के जरिए देश वासियों को ईद-उल-फ़ितर की मुकारक बाद दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, “ईद मुबारक! ये दिन हमारे समाज में एकता और सद्भाव के बंधन को गहरा करता है।?” पीएम मोदी ने ईद-उल-फ़ितर की बधाई देते हुए मन की बात का एक ऑडियो क्लिप भी शेयर किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.