हॉलीवुड एक्टर की पत्नी जेडा एलोपीशिया हुईं गंजी, शरीर अपने बालों से करता है नफरत

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के अवॉर्ड फंक्शन में आजकल एक-दूसरे का मजाक उड़ाना आम बात हो गई है। लेकिन ऑस्कर 2022 में कॉमेडियन क्रिस रॉक को विल स्मिथ की पत्नी का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया। उन्होंने पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया तो गुस्से में स्मिथ ने क्रिस को थप्पड़ जड़ दिया।

 

बाल नहीं हैं तो उड़ा दिया मजाक

विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ साल 2018 से एलोपीशिया अरेटा नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। इस बीमारी की वजह से उनके बाल झड़ने लगे थे। इलाज करवाने के बाद भी बाल नहीं उगे तो उन्होंने 2021 में सिर को शेव कर बाल्ड लुक को अपनाया था।

ऑस्कर 2022 में क्रिस रॉक ने जे.आई जेन 2 (G. I. Jane 2) फिल्म का नाम लेते हुए जेडा का मजाक उड़ाया जिससे विल स्मिथ आग बबूला हो गए। दरअसल, यह फिल्म नेवी ऑफिसर की कहानी पर आधारित थी। इसमें हॉलीवुड अदाकारा डेमी मोडे गंजी दिखाई गई थीं।

 

एलोपीशिया अरेटा बना देती है गंजा

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर संजय सिंह ने वुमन भास्कर को बताया कि एलोपीशिया अरेटा में इंसान के बाल झड़ने लगते हैं। यह बीमारी जेनेटिक हो सकती है। इसके अलावा हार्मोनल चेंज, स्ट्रेस और सही डाइट नहीं लेना भी इसका कारण है। प्रेग्नेंसी में हार्मोन चेंज होते हैं तो उस दौरान भी बाल झड़ते हैं। अगर कोई lichen planus से जूझ रहा होता है तो इस स्थिति में बालों की जड़ें खराब हो जाती हैं और बाल नहीं उगते। ऐसे मरीजों को हेयर ट्रांसप्लांट के लिए कहा जाता है।

 

एक गलतफहमी से गिरने लगते हैं बाल

इस बीमारी में इंसान का इम्यून सिस्टम गलतफहमी की वजह से अपने बालों को ही अपना दुश्मन मानने लगता है। ऐसे में इम्यून सिस्टम सिर से बाल गिराने लगता है। कई बार यह बाल दोबारा उग आते हैं और कई बार नहीं आते। भारत में हर साल इस बीमारी के 10 लाख केस सामने आने लगे हैं।

 

सही डाइट से ठीक हो सकती है बीमारी

डॉक्टर संजय सिंह के मुताबिक एलोपीशिया अरेटा का इलाज मुमकिन है। इसके ट्रीटमेंट के लिए वीटा बायोटिन, पैंटोथैनिक एसिड और फोलिक एसिड दिया जाता है। साथ ही डाइट में अंडा, हरी सब्जियां, विटामिन सी और ए से भरपूर फल, दही और दूध लेना चााहिए।

 

महिलाओं को हो जाती है टेंशन

दिल्ली स्थित सर गंगाराम हॉस्पिटल के मनोचिकित्सक डॉक्टर राजीव मेहता ने बताया कि हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है। लेकिन सिर के बाल झड़ने लगे तो वह टेंशन लेने लगती है। ऐसे में उनमें हीन भावना आने लगती है। गुस्सा, उदासी, बचैनी बढ़ने से वह लोगों से मिलना छोड़ देती हैं। यह मानसिक समस्या बन जाती है। ऐसे में महिला को सबसे पहले यह देखना होगा कि बाल सामान्य रूप से झड़ रहे हैं या नहीं। 1 दिन में 50 से 200 बाल झड़ते हैं। अगर इससे ज्यादा झड़ रहे हैं तो यह बीमारी हो सकती है। टेंशन लेने की बजाए डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।

 

कैंसर में भी झड़ते हैं बाल पर वह एलोपीशिया अरेटा नहीं

डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार अगर किसी महिला को कैंसर हो और वह कीमोथेरेपी लेती है, तब भी बाल झड़ते हैं। यह एलोपीशिया अरेटा बीमारी नहीं होती। दरअसल, कीमोथेरेपी में बहुत स्ट्रॉग ड्रग्स इस्तेमाल होते हैं जो सीधे बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। कीमोथेरेपी के 1 से 2 महीने के अंदर बाल तेजी से गिरते हैं।

 

जानबूझकर मजाक उड़ाना गलत

स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का कहना है कि किसी का जानबूझकर मजाक उड़ाना गलत है। कॉमेडी एक कला है। इसका दुरुपयोग करना ठीक नहीं है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब वह पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे तो उन्होंने कहा था कि आप मुलायम यादव, लालू यादव और अटल बिहारी वाजपेयी की खिंचाई करते रहे हैं। मेरी क्यों नहीं करते। इस पर उन्होंने कहा था कि वह उनके भाषण लगातार देख रहे हैं। जब वह प्रधानमंत्री से दोबारा मिले तो उन्होंने फिर उनसे पूछ लिया कि उन पर कुछ बनाया तो उन्होंने नरेंद्र मोदी को अपनी प्रस्तुति सुनाई। इस पर पीएम मोदी खूब हंसे थे।

 

ऑस्कर में पहले भी हुए विवाद, दूसरी फिल्म की घोषणा

साल 2017 के ऑस्कर में एक्ट्रेस फेय ड्यूनावे ने गलती से बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड के लिए गलत नाम की घोषणा कर दी थी। उन्होंने फिल्म ‘ला ला लैंड’ का नाम बोल दिया जबकि यह अवॉर्ड फिल्म ‘मूनलाइट’ को मिला था।

वहीं, साल 2019 में एमटीवी वीएमए (वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड) में सिंगर टेलर स्विफ्ट को अवॉर्ड मिला था। जब अवॉर्ड घोषित हुआ तो अमेरिकन रैपर केने वेस्ट स्टेज पर गए और टेलर स्विफ्ट से माइक छीनकर कहा कि इस अवॉर्ड की हकदार बियोंसे हैं।

 

जब फिल्मफेयर में शाहरुख से खफा हुए नील नितिन मुकेश

एक बार फिल्मफेयर अवॉर्ड को शाहरुख खान और सैफ अली खान होस्ट कर रहे थे। इस दौरान किंग खान नील नितिन मुकेश के पास गए और पूछा कि उनके नाम में सरनेम कहां हैं? इस पर नील गुस्सा हो गए थे।

वहीं, स्क्रीन अवॉर्ड में साजिद खान होस्ट कर रहे थे। इसमें ‘जोधा अकबर’ ने बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीता था। स्टेज पर ट्रॉफी लेने आए आशुतोष गोवारिकर के सामने साजिद ने फिल्म के बारे में मजाक उड़ाया तो उन्होंने साजिद को गुस्से में ‘शट अप’ कह दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.