आंगनबाडी केंद्र लोहारन डेरा में मनाया गया पोषण कार्यक्रम – 21 मार्च से चार अप्रैल तक चलेगा पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम

 

फतेहपुर। केंद्र सरकार द्वारा पोषण के प्रति जागरूकता लाने एवं कुपोषण के कारण एवं निवारण के संबंध में चलाए जा रहे अभियानों के प्रति आमजनों को जागरूक करने एवं उनकी भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में 21 मार्च से चार अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आंगनबाडी केंद्र लोहारन डेरा में पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर दो बच्चे अतिकुपोषित और छह बच्चे कुपोषित पाए गए।
सीडीपीओ रवि शास्त्री, सुपरवाइजर अमिता श्रीवास्तव, विनोदनी, मीरा भास्कर, मधु, रेखा, हिमांचल, लोहारन डेरा आंगनबाडी केंद्र कार्यकत्री सुनीता मौजूद रहीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि पिछले 21 मार्च से 24 मार्च तक चले पोषण पखवाडे में 44 बच्चे अति कुपोषित और 148 बच्चे कुपोषित चिन्हित किए गए। डीपीओ ने बताया कि पोषण अभियान के तहत पहले सप्ताह यानी 21 व 27 मार्च के मध्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा शून्य से छह वर्ष के बच्चों का वजन और लंबाई की नाप लेते हुए स्वस्थ बच्चों की पहचान कर उत्सव के आयोजन के साथ-साथ कुपोषित बच्चों की भी पहचान की जाएगी। पोषण पखवाड़ा के द्वितीय सप्ताह यानी 28 मार्च से चार अप्रैल के मध्य लैंगिक समानता, जल प्रबंधन, एनीमिया की रोकथाम तथा लोगों में विशेषकर जनजातीय क्षेत्रों में महिलाओं व बच्चों में पारंपरिक भोजन को बढ़ावा देने हेतु स्वस्थ भारत के आधुनिक एवं पारंपरिक प्रथाओं के एकीकरण पर केंद्रित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उक्त अभियान के दौरान आयोजित किए जाने वाली गतिविधियों की ऑनलाइन फीडिंग भी सभी सहयोगी विभागों द्वारा पोषण अभियान पोर्टल पर भी की जानी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.