गोरखपुर से गवाही देने आई लड़की ने लगाया गैंगरेप का आरोप

 

यूपी के प्रयागराज (UP Prayagraj) में एक लड़की के साथ गैंगरेप (Gang rape) का सनसनी खेज मामला सामने आया है दरअसल, जनवरी 2021 में अपने साथ हुए गैंगरेप के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में गवाही देने आई महिला ने पहले से दुष्कर्म के मामले के आरोपी के भाई पर गैंगरेप का केस दर्ज कराया है

 

युवती ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि जब वो गवाही देने आई तो सिविल लाइंस के एक होटल में ठहरी थी. वहां खाने में नींद की दवा देकर उसके साथ गैंगरेप किया गया. युवती ने आरोप लगाया है कि गैंगरेप के साथ ही आपत्तिजनक वीडियो बना लिया गया, जिसे वायरल करने की धमकी दी गई आरोपी ने हाईकोर्ट में अपने मनमाफिक गवाही भी दिलवा ली 30 मार्च को युवती ने सिविल लाइंस थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया है युवती गोरखपुर से हाईकोर्ट गवाही देने आई थी

 

गवाही भी दिलवा ली. 30 मार्च को युवती ने सिविल लाइंस थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया है युवती गोरखपुर से हाईकोर्ट गवाही देने आई थी गोरखपुर के धर्मशाला निवासी बृजेश कुमार उसे गवाही के लिए अपने साथ लेकर आया था यहां सिविल लाइंस के एक होटल में रुके थे वहां दोनों ने साथ में खाना खाया जिसके बाद उसे कुछ याद नहीं रहा खाने में नींद की गोलियां मिला दी गई थीं. उसके साथ दो लोगों ने गैंगरेप किया. वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी गई धमकाकर अपने हिसाब से हाईकोर्ट में गवाही भी दिलाई गई

 

आरोपों में कितनी सच्चाई है, की जा रही है जांच’

सिविल लाइंस इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह का कहना है कि युवती के आरोपों में कितनी सच्चाई है इसकी जांच शुरू कर दी गई है फिलहाल युवती ने आरोपी ब्रजेश कुमार के चचेरे भाई के खिलाफ गोरखपुर में पहले से ही धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज करा रखा है इसी मामले में युवती ब्रजेश के साथ गोरखपुर से प्रयागराज आई थी

 

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ब्रजेश के भाई पर युवती ने रेप का आरोप लगाया था इसी मामले में युवती की गवाही होनी थी ब्रजेश ने युवती से वादा किया था कि अगर वो इस मुकदमे में उसके मुताबिक गवाही दे देती है, तो वह उसकी और उसके चचेरे भाई की शादी करा देगा बाद में युवती ने ब्रजेश पर भरोसा कर गवाही दी, लेकिन लेकिन ब्रजेश वादे से मुकर गया. दोनों की शादी नहीं कराई इसी बात से युवती ब्रजेश से नाराज है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.