सीकर: राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस मामले ने पहले तो कई व्यापारियों की नींद उड़ा दी थी पर जब पूरी असलियत सामने आई तो हर कोई और हैरान रह गया। दरअसल ये पूरा मामला फतेहपुर के मेन दुर्गा मार्केट से जुड़ा है। इस इलाके में कुछ दुकानों के ताले टूटे हुए थे। व्यापारियों ने जब सुबह ये मंजर देखा तो उनके मन में डर फैल गया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए ताला तोड़ने वाले चोर को धर दबोचा पर कहानी तमाम आशंकाओं से कहीं अलग निकली।
कुरकुरे खाने के लिए चोरी की थी
इस इलाके में आसिफ नाम के शख्स ने तीन अलग-अलग दुकानों के तारे एक रात में तोड़ दिए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो उसने सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया और उसे यहीं से आसिफ का सुराग मिला।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की और आसिफ को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद पता चला कि वह मानसिक रूप से स्थिर नहीं था। ये बात भी सामने आई कि उसने इन दुकानों से केवल 20 रुपये चुराए थे क्योंकि वह कुरकुरे खाना चाहता था। पुलिस ने बताया है कि अब शख्स के घरवालों को बुलाया जा रहा है और इसका इलाज कराने के लिए कहा जाएगा।