डंपर  किसान को रौंदा, दर्दनाक मौत, दो बेटियां घायल

 

जालौन जिले में नेशनल हाईवे स्थित बीएमटी इंटर कॉलेज के सामने गुरुवार दोपहर दो बाइकों की टक्कर हो गई। इससे आटा निवासी बाइक सवार किसान व उसकी दो बेटियां हाईवे पर गिर पड़ीं, जबकि दूसरा बाइक सवार युवक खंदक में जा गिरा। किसान जब तक कुछ समझ पाता तब तक झांसी की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गया।

 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उरई जिला अस्पताल भेजा। वहीं किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कस्बा आटा निवासी प्रमोद उर्फ कल्लू सविता पुत्र स्वर्गीय हरिशंकर सविता (43) गुरुवार को अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ ससुराल कुठौंद जा रहा था। आटा बस स्टैंड पर पहुंचा तो पत्नी को वहीं पर खड़ा करके बच्चियों के साथ बाइक में पेट्रोल डलवाने चला गया।

पेट्रोल डलाकर लौटते वक्त नेशनल हाईवे स्थित बीएमटी इंटर कॉलेज के पास सामने से आ रही एक बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। इससे प्रमोद हाईवे पर ही गिर गया। वह कुछ समझ पता इससे पहले पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने उसे रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बेटियां सष्टी (6) व कीर्ति (4) को हल्की चोटें आई हैं। जिनका इलाज पास के अस्पताल में कराया गया। उधर, दूसरा बाइक सवार युवक भी हादसे में लहूलुहान हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.