हापुड़ / जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 01 अप्रैल 2022 से प्रारम्भ होने वाले गेहूॅ की खरीद के संबंध में अब तक की गयी आवश्यक तैयारियों/व्यवस्थाओं की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी गेहूॅ खरीद केन्द्र प्रभारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 30 गेहॅू खरीद केन्द्र बनाये गये है, क्रय केन्द्रो पर गेहूॅ की खरीद दिनांक 01 अप्रैल 2022 से प्रारम्भ होकर 15 जून 2022 तक प्रभावी रहेगी। गेहॅू क्रय केन्द्र प्रातः 09 बजे से शाम 06 बजे तक खुले रहेगें। कृषकों से न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रू0 प्रति कुन्तल के आधार पर रबी विपणन वर्ष 2022-23 में क्रय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में सभी केन्द्रों पर केन्द्र प्रभारियों की तैनाती कर दी गई है।
जिलाधिकारी अनुज सिंह द्वारा समस्त क्रय केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें व गेहूँ क्रय से सम्बन्धित उपकरण यथा इलेक्ट्रॉनिक कांटे, नमी मापक यंन्त्र, छलना, विनोइंग फैन, पावर डस्टर आदि के साथ-साथ क्रय केन्द्रों पर रखे जाने वाले अभिलेख-स्टॉक रजिस्टर, बोरा रजिस्टर, क्रय पंजिका, निरीक्षण पंजिका, रिजेक्शन पंजिका आदि सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताय कि क्रय केन्द्रों पर शासन द्वारा निर्धारित बैनर, समर्थन मूल्य व टोल फ्री नम्बर सहित प्रदर्शित रहेगा l जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्रों पर किसानों के लिए पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, आदि को भी सुनिश्चित कराने के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिये।
रबी विपणन वर्ष 2022-23 में न्यूनतम समर्थन योजनान्तर्गत गेहूँ विक्रय करने हेतु कृषकों को खाद्य विभाग के बेबसाईट fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। 15 मार्च 2022 से पंजीकरण हेतु विभागीय बेबसाईट fcs.up.gov.in सक्रिय हो गया है। गेहूँ विक्रय से पूर्व कृषक किसी भी जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे अथवा स्वंय के मोबाईल से ऑनलाईन पंजीकरण करा सकते है। इस वर्ष ओ0टी0पी0 आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है जिसके अन्तर्गत पंजीकरण हेतु कृषक वर्तमान मोबाईल नम्बर ही अकिंत कराये जिसमें एस0एम0एस0 द्वारा प्रेषित ओ0टी0पी0 को भरकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कराना होगा। कृषक अपना आधार संख्या, आधार कार्ड में अंकित अपने नाम आदि को सही-सही अंकित करें। गतवर्ष 2021-22 हेतु पंजीकरण करा चुके कृषकों को गेहूँ विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नही है जिलाधिकारी ने पीo सीo एफo अधिकारियों से कहा की हैंडलिंग ठेकेदार जरूर होने चाहिए उनके द्वारा अभी तक हैंडलिंग ठेकेदार नियुक्त ना करने पर नाराजगी व्यक्त की जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गेहूं खरीद शासन द्वारा निर्गत नियमों के अनुरूप ही होनी चाहिए कृषकों को गेहूँ के मूल्य का भुगतान आधार लिंक बैंक खाते में किया जायेगा।
बैठक में सभी उप जिलाधिकारी , डी0 आर0एम0ओ0 सुरेश यादव जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सहित सभी क्रय केन्द्र प्रभारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।