रायबरेली। जिले के सभी जगह ईद की नमाज़ शांतिपूर्वक पढ़ा कर मनाई गई ईद रायबरेली,डलमऊ ,ऊँचाहार, बछरॉवा, सवैया हसन ,सलवन , लालगंज , महाराजगंज, ,पकसराँवा ,मतीन गंज, कजियाना, मीरा पुर, रसूलपुर गौरा जलालपुर धई कुरौली बुधकर आदि ईदगाह पर भारी संख्या में नमाजियों द्वारा ईद की नमाज अदा की गई तथा त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीछिका ने सभी ईद गाह मे पुलिस बल के साथ कड़े सुरक्षा के इन्तेजाम भी करा रखे थे जिससे नमाजियो को किसी तरह की दिक्कत ना आने पाये और शान्ति पूर्वक नमाज अदा की जा सके जिससे जिले मे कही से अप्रीय घटना की खबर नही मिल सकी ,जिससे बिल्कुल शांतिपूर्ण ढंग से अमन और चैन की आपसी भाईचारे की अल्लाह से गुजारिश की गई तथा अपने मुल्क की हिफाजत की अल्लाह से दुआ मांगी एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद देकर भाईचारे का संदेश दिया तथा साथ मिलकर ईद की खुशी का इजहार किया समस्त ईदगाहों पर तहसील राजस्व टीम उपस्थित रही तथा एक दूसरे के घर जाकर खुशी से सेवईयाँ खाई ,वही व्यवस्था को देखते हुए जिलाधिकारी रायबरेली श्री संजय खत्री के नेतृत्व में ईद का त्यौहार शांति एवं अमन चैन के साथ मनाया गया वही पुलिस अधीक्षका सुजाता सिंह ने सभी क्षेत्रा अधिकारी वा कोतवाली थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिये है कि किसी प्रकार की त्रुटि वह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्हीं के आदेशों के अनुपालन में जिले की पुलिस प्रशासन टीम बिल्कुल सक्रिय रह कर ईद की नमाज़ अदा की गई वही क्षेत्रा अधिकारी डलमऊ विनीत सिंह ने ग्राम जलालपुर धई मे अलविदा जुमा की नमाज़ मे चंदे को लेकर दो पक्क्षो मे हुई मारपीट को लेकर काफी सक्रिय दिखे वही अपने कोतवाली और थाना सर्किल की हर मिनट की जानकारी रखते हुए मौके पर पहुंच कर भी जानकारी लेते रहे जिससे किसी तरह से नमाज़ियो को परेशानी ना हो सके।