रामनवमी से पहले डिवाइडर युक्त सड़क की मिलेगी सौगात – सड़क निर्माण का कार्य शुरू, चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद की तीसरी डिवाइडर युक्त सड़क का कार्य लगभग पूरा होने वाला है। रामनवमी पर्व से पहले शहरवासियों को तीसरी डिवाइडर युक्त सड़क की सौगात मिलने वाली है। रविवार को सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा ने निरीक्षण किया। उन्होने गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की हिदायत देते हुए कहा कि शहरवासियों की मूलभूत सुविधाओं को देना ही उनका पहला लक्ष्य है।
बताते चलें कि नगर पालिका परिषद ने सर्वप्रथम बिंदकी बस स्टाप से पत्थरकटा रोड को डिवाइडर युक्त किया था। इसके बाद आबूनगर डाक बंगले से बुलेट चौराहा तक दूसरी डिवाइडर युक्त रोड बनाई गई थी और अब पत्थरकटा चौराहा से पटेलनगर चौराहा तक तीसरी डिवाइडर युक्त रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। डिवाइडर कार्य पूर्ण होने के बाद पोलों की शिफ्टिंग कराई गई और रविवार से सड़क निर्माण भी शुरू हो गया। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा अपने समर्थकों संग मौके पर पहुंचे और उन्होने निर्माण कार्य में लगी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए। शहरवासियों की मूलभूत सुविधाओं को देना ही उनका पहला लक्ष्य है। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर का चहुमुखी विकास कराया जा रहा है। जल्द ही शहर में अन्य विकास कार्य भी कराए जाएंगे। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, शंकरलाल सविता, मनोज त्रिवेदी, शीलू गुप्ता के अलावा संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहे।