बच्चे की बहन ने फोन नहीं उठाया युवक ने खंडहर ले जाकर किया था कुकर्म, दिल को झकझोर देने वाली घटना

कानपुर के रेल बाजार में गुरुवार को एक खंडहर में खून से लथपथ मिला मासूम आखिर चार दिन बाद दुनिया को अलविदा कहा गया। मोहल्ले में ही रहने वाले  रवि कुमार ने बच्चे के साथ कुकर्म किया था और इसके बाद सिर व चेहरे पर ईंट से कई वार किए थे।

इस जघन्य वारदात को अंजाम रवि ने सिर्फ इस वजह से दिया कि बच्चे की बहन उसका फोन नहीं उठा रही थी। वह उसकी बहन से जबरन दोस्ती करना चाहता था। पुलिस ने हत्या के प्रयास में दर्ज मुकदमे को हत्या में तरमीम कर दिया है।

बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के मुंशीपुरवा का रहने वाला नौ वर्षीय बच्चा बुधवार को अचानक घर के बाहर से खेलते समय लापता हो गया था। गुरुवार को रेल बाजार के एक खंडहर में मरणासन्न हालत में मिला था। हैलट के आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था।

रविवार को उसकी मौत हो गई। उधर, जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की एक फुटेज में मोहल्ले का ही रवि कुमार बच्चे को साथ ले जाता नजर आया। कुछ देर बाद जब वह लौटा तो अकेला था। शक के आधार पर पुलिस ने उसे उठाकर पूछताछ की।

तब उसने बताया कि वह बच्चे की बहन से दोस्ती करना चाहता था। बुधवार को उसकी बहन को कई बार उसने फोन मिलाया। फोन न उठाने पर उसे बहुत गुस्सा आया और युवती को सबक सिखाने की ठानी।

इसके चलते ही वह बच्चे को खंडहर ले गया। पहले उसके साथ कुकर्म किया और बाद में ईंट उस पर कई वार किए। इसी आधार पर पुलिस ने शनिवार को उसे जेल भेजा था। एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि मामला अब हत्या की धारा में तरमीम कर दिया गया है।

मासूम को मरा समझकर चला आया था 
आरोपी रवि कुमार ने बताया कि वह बच्चे को चाऊमीन खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था। खंडहर में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। चीखने पर उसका मुंह दबाया और पास में ही पड़ी ईंट से सिर और चेहरे पर वार कर दिए। वह बच्चे को मरा समझकर वहां से चला आया।

सिर की चार हड्डियां व जबड़ा टूटा
रविवार शाम को बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया गया। मौत का कारण सिर पर चोट लगना आया है। सिर की चार हड्डियां व जबड़ा टूटा मिला। पसलियां भी टूटी मिलीं। ऐसे में आशंका है कि छाती पर भी किसी भारी वस्तु से वार किया गया था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.