जिस तरह से इमरान ने सियासत में पहले यॉर्कर और फिर गुगली खेली है, उससे पूरी दुनिया हैरान है। इसी के साथ इमरान ने ये भी साबित कर दिया कि वह निजी जिंदगी से लेकर क्रिकेट और राजनीति तक के माहिर खिलाड़ी हैं। खैर, आज हम आपको इमरान की राजनीति नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी के बारे में बताएंगे।
1995 की बात है। गर्ल फ्रेंड सीता और बेटी टायरियन को छोड़कर इमरान ने 42 की उम्र में ब्रिटेन के अरबपति जेम्स गोल्डस्मिथ की बेटी जेमिमा से पहली शादी की। पेशे से पत्रकार जेमिमा ने 2004 तक इमरान के साथ रहीं। इसके बाद दोनों का तलाक हो गया। शादी के वक्त जेमिमा की उम्र 21 साल थी। खान के साथ रहने के दौरान जेमिमा को सुलेमान और कासिम नाम के दो बच्चे भी हुए। वह 30 साल की उम्र में ब्रिटेन वापस लौट आईं।
एक इंटरव्यू में जेमिमा ने पाकिस्तान में बिताए अपने दिनों को याद किया। उन्होंने कहा कि मेरी उम्र अब 47 साल की हो गई है इस दौरान मैंने अपनी सीवी में कई बेहतरीन चीजे जोड़ी हैं, जिसपर मुझे गर्व है। हालांकि इसमें कई कमियां भी हैं, खासतौर पर इमरान खान की पत्नी के रूप में बिताए गए दिन। जेमिमा ने कहा कि पाकिस्तान में रहने के दौरान मुझे लेकर परिस्थितियां लगातार खराब होने लगी थीं। अचानक मुझे अहसास हुआ कि पाकिस्तान छोड़ने में ही भलाई है। मुझे राजनीतिक रूप से झूठे आरोपों में जेल की धमकी भी दी गई थी। मुझ पर प्राचीन वस्तुओं की तस्करी का आरोप लगाया गया, जो पाकिस्तान में कुछ गैर-जमानती अपराधों में से एक है।
उन्होंने बताया कि मुझे ऐसा भी लगता है कि मैं इस्लामोफोबिया और यहूदी-विरोधी बहस के बीच में फंसी हुई हूं। मेरे बच्चे आधे पाकिस्तानी मुस्लिम हैं। मैं कभी एक नौजवान लड़की थी, जिसे यहूदी जातीयता के कारण जातीयता के कारण राजनीतिक रूप से निशाना बनाया गया था। मेरे दोनों बेटों ने ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। एक तो पढ़ रहा है, जबकि दूसरा नौकरी कर रहा है।
दूसरी शादी नौ महीने में टूट गई
इमरान की दूसरी शादी छह जनवरी 2015 को रेहम खान हुई। दोनों के बीच का ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला। खान एक पत्रकार हैं। रेहम की भी ये दूसरी शादी थी। इसके पहले वह एजाज रेहम से 19 साल की उम्र में शादी कर चुकी थीं। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। खैर, इमरान और रेहम ने शादी के नौ महीने बाद यानी 30 अक्टूबर 2015 को ही तलाक ले लिया।
रेहम ने ब्रिटेन से समाजशास्त्र में स्नातक किया है। बाद में पत्रकारिता की पढ़ाई की। वह यूके में न्यूज प्रजेंटेटर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। 2013 में पाकिस्तान लौंटी और यहां एक न्यूज चैनल जॉइन कर लिया। इसी दौरान उनकी मुलाकात इमरान खान से हुई।
तीसरी पत्नी साथ रहती हैं, जिंदा मुर्गा जलाकर पति के लिए किया जादू
इमरान खान ने पंजाब के राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाली बुशरा बीबी से 2018 में तीसरी शादी की। बुशरा की भी ये दूसरी शादी थी। हाल के दिनों में पाकिस्तान की सियासत में बुशरा की खूब चर्चा हुई। आरोप लगा कि पति इमरान की कुर्सी बचाने के लिए प्रधानमंत्री आवास में बुशरा जिंदा मुर्गा जला रहीं हैं। जादू-टोना कर रहीं हैं। बुशरा और इमरान की मुलाकात 2015 में पहली बार हुई थी। इसके बाद से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। इधर, सियासत में इमरान का कद बढ़ता रहा।
बुशरा बीबी का जन्म 16 अगस्त 1974 को पाकिस्तान के पाकपट्टन शहर में हुआ था। वह पाकिस्तान के पंजाब में एक राजनीतिक रूप से प्रभावशाली माने जाने वाले वट्टू खानदान से आती हैं।
इमरान खान से शादी से पहले बुशरा बीबी ने खावर मनेका से शादी की थी। मनेका पाकिस्तान का एक रसूखदार जमींदार परिवार है। खावर मनेका सीनियर कस्टम अधिकारी थे, जो बेनजीर भुट्टो सरकार में मंत्री रहे गुलाम मोहम्मद मनेका के बेटे हैं। बुशरा शुरू में आधुनिक विचारों की थीं, लेकिन बाद में अध्यात्म की ओर मुड़ गईं।
पहली शादी से बुशरा को पांच बच्चे हुए-तीन बेटियां और दो बेटे। उनके बेटे मूसा और इब्राहिम मनेका 2013 में लाहौर के एचिसन कॉलेज से ग्रेजुएट होने के बाद विदेश से उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं। उनकी बड़ी बेटी मेहरू मनेका राजनीतिज्ञ मियां अता मोहम्मद मनेका की बहू हैं। उनकी दो और बेटियां भी शादीशुदा हैं। बुशरा बीबी ने पहले पति खावर मनेका से 2017 में तलाक ले लिया था।