डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण – परीक्षा में अनियमितता पाए जाने पर केंद्र व्यवस्थापक पर होगी कार्रवाई
फतेहपुर। माध्यमिक षिक्षा परिषद प्रयागराज बोर्ड की चल रही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं का हाल जानने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक राजेष कुमार सिंह ने कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें केंद्र व्यवस्थापकों के साथ-साथ अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिए गए।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन, सुचितापूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य हेतु परीक्षा केन्द्र सरस्वती बाल मन्दिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुराम, सुन्दरमती बालिका इंटर कालेज राधानगर, ठा0 शिव प्रताप सिंह इंटर कॉलेज शाह, स्व0 जगन्नाथ पटेल इंटर कॉलेज समदाबाद, सीडीएम नवयुग बालिका इंटर कालेज ओती में पहुंचकर चल रही परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों, प्रधानाचार्यों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वे डबल लॉक की सुरक्षा मानक अनुरूप सुनिश्चित कराएं तथा यह देखें कि प्रश्न पत्र हर हाल में गोपनीय रहें। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापक एवं तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट को यह भी निर्देश किया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर केन्द्र व्यवस्थापक एवं संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर संबंधित उपस्थित रहे।