बालिकाओं व महिलाओं को सुरक्षा के बाबत किया जागरूक – निर्भीक होकर हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करें महिलाएं – बेवजह सड़क पर घूम रहे लड़कों को किया ब्रीफ

फतेहपुर। बालिकाओं व महिलाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देषन में जिले के सभी थानों में गठित एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने स्कूल, कालेज, कोचिंग संस्थानों, मंदिर व भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग की। महिलाओं एवं बालिकाओं से वार्ता कर उन्हें योजनाओं की जानकारी देते हुए निर्भीक होकर हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करने की बात कही। बेवजह सड़क पर घूम रहे लड़कों को ब्रीफ कर चेतावनी दी गई।
एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं को यूपी पुलिस की चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं वोमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूज नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया। टीम के सदस्यों ने छात्राओं व बालिकाओं को बताया कि कभी भी आवश्यकता पड़ने पर संबंधित थाना, एंटी रोमियों टीम व पुलिस के संचालित नंबरों पर बेझिझक कॉल करें। महिलाओ एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढाया। बताया कि सभी थानो में महिलाओ की सुरक्षा एवं सहायता हेतु एक महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां पर महिला कर्मी द्वारा शिकायत सुनी जाती है। षिकायत का समय से निस्तारण कराया जाएगा। बालिकाओं व छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनकर निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने व शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने आस-पास बेवजह घूम रहे लड़कों को पूछताछ कर चेतावनी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.