फतेहपुर। मलवां विकास खंड क्षेत्र के रेवाड़ी खुर्द गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं श्रीराम कथा का भव्य आयोजन सोमवार को कलश यात्रा के साथ किया गया। भक्तों ने कलश यात्रा में डीजे और बाजों के साथ नाचते गाते हुए पूरे गांव में निकाली। कलश यात्रा के दौरान श्रीमद् भागवत कथा के प्रवक्ता कनिष्ठ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज के फ्रोटोकाल ने अनुसार उनकी सुरक्षा में भारी पुलिस बल मौजूद रहा। श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता कनिष्ठ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज ने कथा के प्रथम दिन कहा कि भक्ति वह चीज होती है जिसका सच्चे मन से स्मरण किया जाए तो भगवान नंगे पैर दौड़ते हुए आते हैं। सच्चे मन से जिसने स्मरण किया उसका उद्धार हुआ और अंत में बैकुंठ को प्राप्त हुए जो पुत्र माता पिता की आज्ञा नहीं मानते और सेवा नहीं करते वह सीधे नर्क में चले जाते हैं इसलिए हर पुत्र को माता पिता की आज्ञा माननी चाहिए। कथा में मुख्य रूप से नरेश कुशवाहा, छोटे यादव (प्रधान), प्रशांत पांडेय, प्रीतू शुक्ला, हरिओम बाजपेई, पियूष दीक्षित, परशुराम वर्मा, पूर्व प्रधान शिव अर्जुन वर्मा, उमेश कुशवाहा, प्रधान रवि मिश्रा, राजा कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, जीतू कुशवाहा, रामसनेही पाण्डेय, अजीत कुमार सैनी, पंकज पांडेय भी मौजूद रहे।