यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की तैयारी माडल पेपर से भी की जा सकती है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं के माडल पेपर आफिशियल वेबसाइट
लखनऊ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च, 2022 से शुरू हो चुकी हैं। ये परीक्षाएं अभी 20 अप्रैल, 2022 तक चलेंगी। 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल तक और 10वीं की परीक्षाएं 11 अप्रैल तक होनी हैं। यूपी बोर्ड ने छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए माडल पेपर की व्यवस्था भी की है, जिसके आधार पर परीक्षा की तैयारी की जा सकती है।
पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण नियमित कक्षाएं संचालित नहीं हो पाई थीं तो बोर्ड परीक्षा भी प्रभावित हुई। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी करने के साथ ही सचिव ने परीक्षा पाठ्यक्रम में कटौती कर परीक्षार्थियों को राहत दी है। यूपी बोर्ड परीक्षा पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत कम करते हुए 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर सैंपल पेपर भी जारी किया गया है।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की तैयारी माडल पेपर से भी की जा सकती है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं के माडल पेपर आफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर दिए गए हैं। सभी विद्यार्थी यूपी बोर्ड की वेबसाइट से माडल पेपर डाउनलोड करके उनसे एग्जाम पैटर्न का सटीक आइडिया ले सकते हैं।
यूपी बोर्ड माडल पेपर ऐसे करें डाउनलोड
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
होम पेज पर माडल पेपर 2021-2022 पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
इस पेज पर आपको अलग-अलग विषयों के माडल पेपर दिख जाएंगे।
यहां जिस विषय का माडल पेपर देखना चाहते हैं उस विषय के आगे लिखे डाउनलोड को क्लिक करें।
अब माडल पेपर आपके सामने स्क्रीन पर पीडीएफ फार्मेट में दिख जाएगा।
इसे चेक करके डाउनलोड कर लें या फिर माडल पेपर का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
बता दें कि यूपी बोर्ड की वर्ष 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल 51,92,689 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या 27,81,654 है, जिसमें 15,53,198 बालक और 12,28,456 बालिकाएं हैं।
इसी तरह इंटरमीडिएट में कुल 24,11,035 परीक्षार्थी हैं, जिसमें बालकों की संख्या 13,24,200 तथा बालिकाओं की संख्या 10,86,835 है। वर्ष 2021 में कोविड संक्रमण के कारण बोर्ड परीक्षा नहीं कराई गई थी, जिसमें हाईस्कूल में कुल 29,96,031 और इंटरमीडिएट में कुल 26,10,247 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।