पुलिस लाइन के नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा, निकली कलश यात्रा

 

फतेहपुर। जिला मुख्यालय के मंदिर विहीन पुलिस लाइन परिसर में नवरात्रि पर नवनिर्मित मंदिर में शिव की मूर्ति की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान अनुष्ठान का शुभारंभ कलश यात्रा निकाल कर किया गया। पुलिस लाइन परिसर के शिव मंदिर से तांबेष्वर मंदिर तक निकाली गई कलश यात्रा का नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सपरिवार किया। कलश यात्रा निकालते हुए श्रद्धालुओं ने खुशहाली की कामना की।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने एक ऐतिहासिक और पुण्य का कार्य करते हुए जिले के पुलिस लाइन परिसर में भव्य नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराते हुए निर्माण कार्य को संपूर्णता प्रदान की। इस दौरान पूर्व निर्धारित तिथि व समयानुसार महिला श्रद्धालुओं ने पुलिस लाइन से शहर के अन्य मंदिरों से होते हुए ताम्बेश्वर मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। इसके बाद यात्रा पुलिस लाइन वापस आई। एसपी राजेश कुमार सिंह की अगुवाई में मंदिर में शिव की मूर्ति के साथ अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों को गंगा जल से स्नान कराने के बाद पुलिस लाइन परिसर में नवनिर्मित मंदिर में स्थापित किया गया। पुलिस लाइन से महिलाओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली। ढोल की थाप, बैंडबाजों की धुन और पटाखों की गूंज के साथ जिले के पुलिस महकमे के बीच सैकड़ों की तादाद में लोग कलश यात्रा के साक्षी बने। इस दौरान लोगों ने पष्वा पर अवतरित हुए देवी देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त कर मन्नतें मांगी। उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ मंदिर परिसर में मूर्ति स्थापित कर पुरोहितों ने प्राण प्रतिष्ठा कराई। इसके बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले का समस्त पुलिस महकमा, पत्रकार बंधु व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.