अमर क्रांति फाउंडेषन की संचालिका ने शुरू की नई पहल – पक्षियों को पानी के लिए पेड़ों में बांधी मटकी

फतेहपुर। गर्मियों में इंसान के साथ-साथ पषु-पक्षियों को सबसे अधिक पानी की दरकार होती है। इस दरकार को पूरा करने के लिए अमर क्रांति फाउंडेषन की संचालिका सौम्या पटेल व पूजा पांडेय ने एक नई पहल की शुरूआत की। दोनों पदाधिकारियों ने पेड़ों पर मटकियां बांधी और उसमें पानी भरा। जिससे पक्षियों को भी पीने का पानी आसानी से मिल सके।
क्रांति फाउंडेशन की संचालिका सौम्या पटेल एवं पूजा पांडेय ने शहर के आस-पास की बगियों के वृक्षों में छोटी छोटी मटकियां बांधी और पानी भर दिया। संचालिका ने बताया कि गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है। मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है, हालांकि जब वे प्यासे होते हैं तो घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग भगा भी देते है। इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए। गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आस पास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकता है। सुबह आंखें खुलने के साथ ही घरों के आस-पास गौरेया, मैना व अन्य पक्षियों की चहक सभी के मन को मोह लेती है। घरों के बाहर फुदकती गौरेया बच्चों सहित बड़ों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है। गर्मियों में घरों के आसपास इनकी चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें। जिले में गर्मी बढऩे लगी है। यहां का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। आने वाले सप्ताह और जेठ में और अधिक गर्मी पडऩे की संभावना है। गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है। मनुष्य तो पानी का संग्रहण कर रख लेता है, लेकिन परिंदे व पशुओं को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है। पानी न मिले तो पक्षी बेहोश होकर गिर पड़ते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.