एक तरफ योगी सरकार कहे रही है हम गड्ढा मुक्त सड़क देंगे क्षेत्रीय संवाददाता खागा अनीश कुमार

 

खागा/फतेहपुर – खागा तहसील क्षेत्र के अकोडिहया गांव का मामला है जो गांव की सड़कों में भरा पानी जिससे गांव के लोगो को आने जाने में करनी पड़ती हैं दिक्कतो का सामना ग्राम प्रधान नही करा रहा है गांव में कोई विकास जिसके लिए जनता देती हैं अपना वोट की हमारे गांव का विकास हो पर उसके गांव की विकास बाद में पहले प्रधान अपना विकास करता है जिससे जो अगले पांच साल बाद फिर चुनाव के लिए जनता के बीच पैसे खर्च करके फिर से हम चुनाव जीत जाएंगे इसी के कारण गांव का विकास नही होता है जब गांव में एक एम्बुलेंस सेवा नही जा सकती हैं उस गांव का विकास क्या हुआ होगा यह तो उस गांव की जनता ही बता सकती हैं प्रधान तो बहुत कुछ गिना देगा की हमने ये किया वोह किया पर विकास के नाम पर सब कुछ भी नहीं हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.