मोबाइल फोन की बैटरी के फटने से एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची के जबड़े के चीथड़े उडा देख डॉक्टर भी हैराऩ!

उदयपुर (जीएनएस न्यूज) एमबी अस्पताल में मोबाइल फोन की बैटरी के फटने से एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची के जबड़े के चीथड़े उड़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एमबी की इमरजेंसी में सुबह 8.30 बजे परिजन छत-विछत चेहरे के साथ एक 5 साल की मासूम को लेकर पहुंचे, जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए, क्योंकि, बैटरी के ब्लास्ट से बच्ची का पूरा जबड़ा ही फट गया और वह खून से लथपथ थी।

कुछ देर में वापस ले गए बच्ची को…

एमबी में ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीत माथुर और एमबी उपाधीक्षक डॉ. रमेश जोशी ने बताया कि परिजन बच्ची को आनन-फानन में इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टर सीधे ईएनटी ओपीडी लेकर आए। बच्ची की हालत नाजुक थी। उसका जबड़ा पूरी तरह उखड़ गया था। ऐसे में परिजन हाथोहाथ बच्ची को अहमदाबाद की बोलकर यहां से ले गए। उन्होंने बताया कि मामला इतना गंभीर था कि डॉक्टर बच्ची का नाम, पता तक भी नहीं पूछ पाए।बैटरी से खेल रही थी बच्ची, पत्थर की चोट से हुआ ब्लास्ट 

डॉक्टरों के मुताबिक परिजनों ने बताया कि बच्ची घर में मोबाइल फोन की बैटरी से खेल रही थी। खेल-खेल में ही उसने बैटरी पर पत्थर मारा तो बैटरी में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि पलभर में जबड़ा उखड़ गया और बच्ची बेहोश हो गई।

एक्सपर्ट व्यू- फूली हुई माेबाइल बैटरी में चोट मारने या ज्यादा गर्म होने पर होता है ब्लास्ट

एक्सपर्ट अमित इसरानी, हितेष तलरेजा ने बताया कि मोबाइल फोन की बैटरी में सेल होते हैं, जिनमें कार्बन या लीथियम आयन लिक्विड होता है। यह ओवरचार्जिंग होने के कारण गर्म होने पर गैस रिलीज करता है, इससे बैटरी फूल जाती है। यह फूली हुई बैटरी जोर से चोट मारने और ज्यादा गर्म होने से शार्ट सर्किट होकर ब्लास्ट हो जाती है। यह विस्फोट बहुत ही खतरनाक होता है। बैटरी का तापमान ज्यादा होने पर भी वह फट सकती है।

यह सावधानी रखनी जरूरी

– फोन की पुरानी या खराब बैटरी बच्चों को खेलने के लिए नहीं दें। उसका उचित तरीके से निस्तारण करें।
–  बिस्तर पर रख कर फोन को चार्ज नहीं करें, क्योंकि नींद में गलती से दबने पर वह गर्म हो सकती है, इससे बैटरी फटने का खतरा हो सकता है।
–  स्मार्टफोन गर्म हो जाए तो उसे कवर में रखने की बजाय ऐसी जगह रखें जहां ठंडा हो सके। फोन को थोड़ी देर ठंडा होने के बाद ही दोबारा चार्ज पर लगाएं।
–  मोबाइल फोन को चार्ज में लगाकर बात करने से बचें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.