हाईस्कूल में अंग्रेजी का प्रश्न पत्र था। वंश गोपाल इंटर कालेज के सेंटर में बड़े भाई की परीक्षा देने छोटा भाई पहुंच गया।

न्यूज़ वाणी

(शाह आलम वारसी)

फतेहपुर : बोर्ड परीक्षा में पहले ही दिन से ही नकल रोकने को सख्ती बरती जा रही है। इसके बाद भी नकल रुकने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को हाईस्कूल में अंग्रेजी का प्रश्न पत्र था। वंश गोपाल इंटर कालेज के सेंटर में बड़े भाई की परीक्षा देने छोटा भाई पहुंच गया। गनीमत यह है कि विद्यालय के सचल दल ने इस परीक्षार्थी को पकड़ कर कापी सील कर दी। इसके बाद आरोपित को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष ललौली अमित मिश्र ने मुकदमा दर्ज करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की बात कही।

वंश गोपाल इंटर कालेज में एक छात्र कक्षा 10 का परीक्षार्थी है, लेकिन उसकी परीक्षा देने कक्षा नौ का छात्र छोटा भाई पहुंच गया। जाच के दौरान वह नहीं पकड़ा गया, लेकिन जब स्कूल का सचल दल के सदस्य केंद्र व्यवस्थापक कीर्ति कुमार, स्टेटिक मजिस्ट्रेट अजय पाल और बाह केंद्र व्यवस्थापक देवेंद्र सिंह निगरानी को पहुंचे तो संदिग्ध छात्र नजर में आया। कापी सील करते हुए इस छात्र से पूछताछ की गई तो उसने सच्चाई बता दी। स्कूल में मौजूद पुलिस बल इसे थाने ले गई। यहा केंद्र व्यवस्थापक की तरहीर पर नकचली के खिलाफ अनुचित साधन उपयोग का मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, जिले भर के 113 केंद्र में सुबह पर हाईस्कूल में अंग्रेजी और इंटरमीडियट में व्यासायिक शिक्षा की परीक्षा हुई। जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडियट की कंप्यूटर व कृषि भाग एक व दो की परीक्षा संपन्न हुई। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक और बीएसए के सचल दल इस केंद्र से उस केंद्र में निरीक्षण के लिए दौड़ते रहे।

परीक्षार्थियों की उपस्थिति

स्तर———–प्रश्न पत्र——पंजीकृत——अनुपस्थिति

हाईस्कूल——अंग्रेजी———-32245——2737

इंटरमीडियट–व्यावसायिक शिक्षा–971———39

इंटरमीडियट—कंप्यूटर एवं कृषि—789——-46

तेज आवाज में बजा रहे हैं गाना

शहर के खुशवक्त राय नगर गडरियनपुरवा के राम सनेही सिंह ने डीएम से शिकायत की है। इसमें कहा, बोर्ड परीक्षा के दौरान वीरेंद्र पाल उर्फ पप्पू तेज आवाज में साउंड बजाता है। इससे उसके तीन बच्चों की परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो रही है। चौकी में शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।

सम्मान के साथ खिलवाड़ सरकार बदले नियम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकात पाडेय ने बोर्ड परीक्षा के दौरान वित्तविहीन स्कूलों के प्रधानाचायरें को उन्हीं के स्कूल में अतरिक्त केंद्र व्यवस्थापक बनाने पर नाराजगी जताई। आनंद सिंह, शिव सिंह, पूर्व विधायक लवकुश मिश्र, करूणा शकर मिश्र ने कहा कि पूर्व में यही प्रधानाध्यापक केंद्र व्यवस्थापक बनाने जाते है। अब नियम बदल कर सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार नियम बदलें और सम्मान वापस करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.