बीस साल पहले सांसद निधि से बने सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह के दिन अब बहुर गए हैं।

न्यूज़वाणी

(शाह आलम वारसी)

फतेहपुर: बीस साल पहले सांसद निधि से बने सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह के दिन अब बहुर गए हैं। नीति आयोग से मिली धन राशि में से इसके मरम्मतीकरण में करीब 2.30 करोड़ की राशि खर्च कर इसके आधुनिक लुक दिया गया है। जिले में 400 सीट क्षमता का यह पहला सरकारी भवन होगा, जो पूरी तरह से वातानुकूलित और साउंड प्रूफ होगा।

बीते पांच माह पूर्व जर्जर प्रेक्षागृह में मरम्मतीकरण का कार्य शुरू हुआ था। अब करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। अंतिम रूप से काम की फिनिसिग की जा रही है। कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी इसे मई माह में प्रशासन को हैंडओवर करेगी। जिसके बाद यहां किसी भी तरह के बड़े सरकारी आयोजन किए जा सकेंगे। अब तक अनेक बड़े सरकारी आयोजन या तो किसी स्कूल या कालेज में होते थे या फिर उन्हें होटल या मैरिज हाल में पूर्ण कराया जाता था। क्योंकि 400 से 500 की क्षमता का कोई ऐसा हाल नहीं था जहां सरकारी आयोजन किए जा सकें।

इनसेट—-

अब तक 1.75 करोड़ हुए खर्च

-पीडब्ल्यूडी को भले ही प्रेक्षागृह का काम 2.30 करोड़ में पूरा करना करना है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य के लिए 1.75 करोड़ की राशि ही खर्च हो पाई है। काम अंतिम चरण में है। क्योंकि स्टीमेट में राशि पहले ही तय की गई थी और कार्यदायी संस्था को तय समय में ही काम पूरा करने की शर्त लागू की गई थी। अब इसलिए इस कार्य रिवाइज इस्टीमेट स्वीकार नहीं होगा।

इनसेट—

अब तक यह काम कराए गए

-प्रेक्षागृह के अंदर और बाहर के बरामदों में टाइल्स लगाए गए।

-दीवारों की रंगाई पुताई व पुट्टी के साथ मंच का सौंदर्यीकरण।

-बिजली की वारयरिग नये सिरे से पूर्ण कराई गई है।

-हाल के अंदर और बालकनी में फाल सीलिग का कार्य।

-फायर फाइटिग का कार्य अग्नि सुरक्षा के लिए कराई गई।

-हाल व बालकनी में सेंटलाइज एसी व बाहर एसी प्लांट लगाया।

-400 लग्जरी कुर्सियां लगाकर आगे सोफे लगाने का कार्य हो रहा है।

-फैब्रिक लगाकर दीवालों को सांउड फ्रूप व ईओ रहित बनाने का काम।

कोट——

‘प्रेक्षागृह में मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। अब तक 1.75 करोड़ की राशि खर्च कर दी गई है। पूरी से तरह से आधुनिक हाल तैयार किया गया है। मई में इसे प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जाएगा। कार्य जल्दी पूरा कराएंगे।’—मृत्युंजय सिंह एई पीडब्ल्यूडी

Leave A Reply

Your email address will not be published.