विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन 

न्यूज़ वाणी

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन 

बाँदा। अपोलो टेलीक्लीनिक हैदराबाद की वर्चुअल शाखा बांदा और डीपीएमआई शाखा बांदा कौशल केन्द्र गणेश भवन अलीगंज बांदा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें डाक्टर टीएन मिश्र द्वारा 25 दन्त रोगियों को सलाह दी और डाक्टर सरस्वती मिश्रा द्वारा 50 से अधिक रोगियों को स्वास्थ्य सलाह दी अपोलो एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट छात्र छात्राओं द्वारा बी.पी. शुगर, एसपीओ2, वेट हाइट, तापमान, हिमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप की निःशुल्क चांज की गई इंस्टीट्यूट निदेशक रमाकान्त द्विवेदी ने बताया कि इंस्टीट्यूट नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पाठ्यक्रमानुसार पैरामेडिकल में तीन माह से तीन वर्ष तक के कौशल एवं आधारित यूजीसी स्नातक पाठ्यक्रम में निर्धन परिवार के छात्र-छात्रा जो मेडिकल फील्ड में कैरियर बनाना चाहते है वो बी.वोक. पैरामेडिकल साइंस में आवेदन कर सकते है संस्थान का अभी तक सौ प्रतिशत प्लेसमेंट रिकार्ड रहा है और आने वाले समय में स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वपन्न साकार कर रोजगार प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.