न्यूज वाणी
शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं को जनपद में जन चौपाल के माध्यम से पहुंचाया जाएगा द्वार द्वार
हसरत पवार इदरीसी
हापुड़।विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के चारों विकासखंडों व सभी ग्रामों में पांच दिवसीय जन चौपाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कराई जाएगी। ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी व जनपद स्तरीय अधिकारियो के समक्ष विद्युत, दिव्यांग, पेंशन से संबंधित शिकायत रखी जायेगी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन चौपाल समाप्त होने के पश्चात आप द्वारा कैंप लगाकर सभी संबंधित शिकायत कर्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करेंगे। उन्होंने प्रोबेशन अधिकारी को ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करा कर योजनाओं का लाभ दिलाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी लाभार्थी का राशन कार्ड नहीं बना है उनका राशन कार्ड बनाने तथा खाद्यान्न वितरण कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में गोवंश संरक्षण, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण एवं शहरी राशन कार्ड वितरण, आयुष्मान भारत योजना, वृक्षारोपण अभियान, पेयजल एवं नगर निगम द्वारा जल सामान्य को दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि गांव के लिए विशेष पेयजल योजना बनाएं ताकि गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि किसी भी ग्राम में ग्रामीणों की जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा किया गया हो तो उसकी जानकारी तत्काल दे ताकि उन कब्जा धारकों पर कड़ी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध कब्जा धारकों को चिन्हित कर अभिलेखीय व मौखिकीय स्थिति का सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि अगर अभिलेखीय और मौखिक स्थिति में कोई विसंगति है उसके लिए जो भी दोषी है उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसी भी गरीब व असहाय व्यक्ति की जमीन पर कोई भी दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति कब्जा न कर सके। इसके पश्चात जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा की उनके द्वारा कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर सूची बनाकर प्रेषित करें जिससे उन्हें पुष्टाहार एवं समय पर इलाज मुहैया कराया जा सके। बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।