बढ़ती गर्मी ने स्कूली बच्चों का छीना सुकून

 

फतेहपुर। अप्रैल के पहले सप्ताह से जिस तरह मौसम का मिजाज बदला वह अब लोगों को दिक्कत दे रहा है। दिन भर धूप से लोग आजिज हो रहे हैं। धूप की तेजी लोगों को बार-बार पानी पीने को मजबूर कर रही है। गर्मी के बढते तापमान को देखते हुए लोगों ने अपना डेली रूटीन बदल दिया है। इन दिनों लोग जरूरी काम होने पर ही दोपहर मे सफर तय कर रहे हैं। चिलचिलाती धूप लोगों को इस कदर परेषानी डाल रही है कि लोग गमछा, स्टाल, कैप आदि लगाने के बावजूद सफर के दौरान जहां रूक रहे हैं वहां पानी जरूर पी रहे हैं। शाम के वक्त जब मौसम का मिजाज कुछ नरम पड़ रहा है तो लोग चैन की सांस ले रहे हैं। शुक्रवार को दिन में धूप ने परेषान किया लेकिन रात में तापमान लुढ़कने से मौसम नर्म रहा। जिस तरह से पिछले चार पॉच दिनों से मौसम ने अपना मिजाज बदला है उससे चिलचिलाती धूप व गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया है। इंसान के साथ-साथ पशु पक्षी भी पानी के लिए बेचैन हो रहे हैं। वहीं स्कूली बच्चो को भी चिलचिलाती धूप में खासी दिक्कत उठानी पड रही है। सुबह जब बच्चे घर से स्कूल जाते हैं तो उनका चेहरा मुस्कुराता हुआ रहता है लेकिन छुटटी के बाद जब घर आते हैं तो चिलचिलाती धूप से पूरी तरह से मुरझाए रहते हैं। रिक्षा समेत अन्य वाहनांे से घर जाने वाले बच्चों को पानी की बोतल से मुंह धोते व पानी पीते देखा जा सकता है। हालांकि विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है लेकिन बच्चांे को छुट्टी के समय ही परेषानी का सामना करना पड़ता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.