जल संरक्षण के लिए गंगा बचाव संघर्ष समिति लोगों को करेगा जागरूक

फतेहपुर। न्यूज वाणी जल ही जीवन है, जल बिना जग सूना, जल संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाकर आम जनमानस को जल की उपयोगिता के लिये जागरूक करेंगे ताकि आने वाले समय में जल को संरक्षित कर सकें। उक्त निर्णय गंगा बचाओ संघर्ष समिति की बैठक मंे लिया गया। संघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुई। अध्यक्षता करते हुये शैलेन्द्र शरन सिम्पल ने कहा कि जल प्रकृति द्वारा महान उपहार है, लेकिन वर्तमान समय में मानव ने इसकी उपयोगिता को सही ढंग से पहचान नहीं की है। हम सभी आम जनमानस जल को दोहन अनावश्यक रूप में करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं जिसके लिये सभी को सचेत होना पड़ेगा अन्यथा आने वाला समय जल के लिये कष्टदाई समय होगा। बैठक का संचालन करते हुये समिति के महामंत्री विनोद कुमार गुप्त ने कहा कि जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जल जगरूकता रैली निकाली जायेगी साथ ही घर घर जाकर निवेदन करेंगे कि जल का दोहन कम से कम हो और जल को बर्बाद न होने दें, निकट के जलाशयों को उचित देखरेख करते हुये उनको पुर्नजीवित करके आम जनमानस के उपयोग हेतु बनाए। बैठक मंे प्रमुख रूप से मूलचन्द्र तिवारी, अरूण जायसवाल, सत्येन्द्र अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, आदित्य श्रीवास्तव, मनोज, शिवकुमार गुप्त सहित तमाम गंगा प्रहरि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.