न्यूज़ वाणी
तेज रफ्तार का कहर एक की मौत 3 घायल जिलाअस्पताल भर्ती
बाँदा। देर रात एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां एक टायर बदल ड्राइवर और किलीनर पर दूसरे आ रहे ट्रक ने खड़े ट्रक पर टक्कर मार दी जिससे 3 लोग घायल हो गए तो वही किलीनर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहा उनका इलाज चल रहा है।
आप को बता दे पूरा मामला कोतवाली देहात के जौरही गांव का है। टायर बदल रहे ट्रक से तेज रफ्तार ट्रक जा भिड़ा जिससे ट्रक का टायर बदल रहे किलीनर की कमलेश कुमार विश्वकर्मा उम्र 35 साल की मौके पर मौत हो गई।वही रामनरेश विश्वकर्मा घायल हो गया दूसरे ट्रक ड्राइवर,रज्जू उम्र 37 साल मुन्ना उम्र 30 साल गंभीर रूप से घायल हो गया है।सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा उनका इलाज चल रहा है। घायल रामनरेश विषकर्मा ने बताया की कबरई पीएससी से गिट्टी लाद कर सैनी जा रहे थे तभी रास्ते में जौराही के पास टायर पंचर हो गया जिसका टायर बदल रहे थे।तभी बांदा की ही तरफ से तेज रफ्तार ने पीछे से आकर मार दिया जिसमे मेरे किलीनर की मौके कर मौत हो गई है।दूसरे ट्रक चालक और किलीनर भी घायल हो गए है।
डॉक्टर ने बताया की रात करीब 3 बजे एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमे एक की मौत हो गई है। शव को पोस्मार्टम के लिए मर्चरी में रखा दिया गया है। बाकी सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।हालत सभी की ठीक बताई जा रही है।