फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आधे घंटे में पाया काबू, बड़ा हादसा टला

 

मेरठ में रविवार देर रात अचानक दो ट्रकों में आग लग गई। अचानक से लगी आग के कारण पहले तो लोग इसे समझ नहीं पाए,बाद में जब आग बढ़ने लगी तो पुलिस और फायरसर्विस सेँटर को फोन करके बुलाया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

 

टीपीनगर इलाके में हुई वारदात
घटना टीपीनगर थाना क्षेत्र की है। यहीं थाने के पास ही नवीन मंडी है। जहां से पूरे मेरठ और आसपास के इलाकों में फल-सब्जी की सप्लाई होती है। बड़े पैमाने पर अनाज का कारोबार, सप्लाई भी इसी मंडी से होता है। वहीं थाने के पास ही पूरा ट्रांसपोर्ट नगर इलाका है। जहां हजारों ट्रक हमेशा खड़े रहते हैं।

साजिश का आशंका

मंडी और ट्रांसपोर्ट नगर होने के कारण यहां हर समय भारी वाहनों का आना जाना रहता है। ऐसे में अचानक खड़े हुए दो ट्रकों में आग लगना काफी संदेहास्पद माना जा रहा है। कुछ ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का कहना है कि किसी ने जानबूझकर यह आग लगाई है। वो तो अच्छा था कि ट्रक पुराने थे और खाली खड़े थे। वरना करोड़ों का नुकसान हो जाता। आग लगने से जान-माल की हानि होने से बच गई।

 

बड़ा हादसा टला
टीपीनगर क्षेत्र में खाली खड़े पुराने दो ट्रकों ने अचानक आग पकड़ ली। पहले लोगे समझ नहीं पाए कि धुंआ कहां से उठ रहा है। बाद में जब ट्रकों से आग की लपटें उठती नजर आई तो मंडी में काम करने वाली लेबर, पल्लेदार ने हल्ला मचा दिया। लोगों ने तुरंत फायर बिग्रेड और पुलिस को आग की सूचना दी।

तब तक दोनों ट्रकों ने काफी आग पकड़ ली थी और आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दोनों ट्रक काफी जल चुके थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.