हिमाचल प्रदेश में भूकंप के हल्के झटके

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भूकंप के हल्के झटके दर्ज किए गए। इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौसम विभाग ने बताया, तडक़े 3.36 बजे रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र शिमला क्षेत्र था। धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक दूसरे से टकराती हैं, वहां पर भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है। भूकंप तब आता है, जब ये प्लेट्स एक दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं।
भूकंप के दौरान ऐसा करने से बचें:- भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें. कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं. अगर गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें. वाहन चला रहे हैं तो पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें. -भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं. भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे आदि ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं

Leave A Reply

Your email address will not be published.