जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश विधान परिषद -कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के 12 अप्रैल को होने वाले मतगणना को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सकुशल सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य
न्यूज़ वाणी
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश विधान परिषद -कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के 12 अप्रैल को होने वाले मतगणना को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सकुशल सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद -कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के 12 अप्रैल को होने वाले मतगणना को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सकुशल सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से द्वितीय प्रशिक्षण मतगणना कार्मिक/ मतगणना सुपरवाइजर/ मजिस्ट्रेट के साथ जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्दशों के अनुरूप मतगणना की प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जाय। कलेक्ट्रेट फतेहपुर में मतगणना 12 अप्रैल, 2022 को सुबह 08 बजे से शुरू होगी। मतगणना सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में होगी। मतगणना कार्मिक/ सुपरवाइजर/ मजिस्ट्रेट 6:30 सुबह परिचय पत्र के साथ उपस्थित दर्ज कराये। मतपेटी को नियमानुसार जाँच करते हुए मतगणना अभिकर्ता के उपस्थिति में नियमानुसार खोला जाय। मतगणना प्रक्रिया को बिंदुवार विस्तृत रूप बताया गया। जिलानिर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना के प्रक्रिया को सम्पन्न में यदि कोई सन्देह है,तो उसको भलिभाँति समझ ले। जिससे कि मतगणना कार्य मे किसी प्रकार समस्या न हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, प्राशिक्षु आए0एस0 सुश्री निधि बंसल, अपरजिलाधिकारी वित्त/ राजस्व श्री विनय कुमार पाठक, डिप्टी कलेक्टर श्री नन्द प्रकाश मौर्य, श्रीमती अंजू , मतगणना कार्मिको/मतगणना सुपरवाइजर सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे