ऊर्जा मंत्री के सपनों को करेंगे साकार: रिंकू कुमार – उपखंड अधिकारी बोले- बकाएदार शीघ्र जमा करें धनराशि
खागा/फतेहपुर। सब डिवीजन में तैनात उपखंड अधिकारी रिंकू कुमार सेठ ने कहा कि ऊर्जा मंत्री के सपनों को साकार करने के लिए विभाग कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। बकाएदार शीघ्र ही अपनी बकाया धनराशि जमा कर दें। समय-समय पर क्षेत्र में बकाएदारों के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि ऊर्जा मंत्री के निर्देश का सख्ती से पालन कराने का काम किया जा रहा है। क्षेत्र में विद्युत के बकायेदारों के यहां जाकर उनसे बकाया धनराशि जमा करने का आग्रह कर रहे हैं। जिन उपभोक्ताओं के पिछले लंबे समय से बिजली के बिल की धनराशि बकाया चली आ रही है उनके घर जाकर चेकिंग के दौरान कनेक्शन काटकर उन्हें नोटिस देने का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उर्जा मंत्री का सपना साकार करने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे हालांकि कुछ अराजक तत्व उपखंड अधिकारी को नाजायज परेशान कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सूर्यभान बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के पास बैठकर पहले अपना व्यवहार बनाता है और फिर उसके बाद उन्हीं को ब्लैकमेल करने का काम करता है। सूत्रों ने बताया कि अभी कुछ महीनों पूर्व में शिकायतकर्ता सूर्यभान ने एक युवती को खागा पावर हाउस में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर प्राइवेट तौर पर रखवा दिया था जिससे पावर हाउस का काम पेंडिंग न रह सके परंतु शिकायतकर्ता ने षड्यंत्र रचकर एक जेई को उसी युवती के जरिए छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पैसे ऐठने का काम भी किया। उच्चाधिकारियों की एक टीम गठित करके उपखंड अधिकारी के खिलाफ जांच की जा रही है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। सबडिवीजन के कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि जब से उपखंड अधिकारी रिंकू सेठ की तैनाती हुई है तब से बिजली विभाग में उपभोक्ताओं की सुनवाई होने लगी है। सरल स्वभाव के उपखंड अधिकारी उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करते हैं।