न्यूज वाणी
दबंगो के कहर से गरीब परिवार घर छोडने को मजबूर-
ब्यूरो मुन्ना बक्श
अतर्रा-बाँदा। जनपद के अतर्रा थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी गरीब बुजुर्ग दबंगों के कहर से परेशान हैं। दबंग उसको जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं जिससे गरीब परिवार समेत घर छोड़ने को मजबूर है। पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि उसने अतर्रा थाना पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक बाँदा से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन आज तक न्याय नहीं मिल पा रहा है उसने बताया कि दबंग उसका रंजिशन रास्ता रोककर गाली गलौज व मारपीट करते हैं। स्थानीय थाना गया लेकिन कोई मदद नहीं मिली,गांव के दबंगों के सामने बेबस परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर है।लेकिन ना तो पुलिस से उन्हें कोई मदद मिल सकी है और ना ही गांव के लोगों से सहयोग जिसके कारण अब घर छोड़ गांव के बाहर परिवार समेत रह रहा है।
पूरा मामला अतर्रा थानाक्षेत्र के पचोखर गांव निवासी परमेश्वर रैकवार पुत्र झल्ला ने थानाध्यक्ष अतर्रा को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से बताया था कि वह एक गरीब व्यक्ति है तथा सब्जी बेचकर परिवार का भरण पोषण करता है।दिनांक 14.02.22 को सुबह गांव में घर घर सब्जी बेचने निकला था।तभी गांव के दबंग जगतराम पुत्र कैलाशी धतुरहा, सुनील पुत्र आत्माराम त्रिपाठी व श्यामसुंदर पुत्र जगतराम ने उसका रास्ता रोककर उसे गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करते हुए उसके जेब मे पड़े रुपये निकाल लिए।उक्त लोग उनके ऊपर उसकी बहु के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा वापिस लेने का दबाब बना जान से मारने की धमकी दे रहे है।उसने बताया कि थानाध्यक्ष अतर्रा से शिकायत करने पर आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने से उक्त लोगों के हौसले बुलंद है और आएदिन उसके परिवार के सदस्यों के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने की घटना उक्त लोग करते है।पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि दबंगों के भय से उसने गांव भीतर स्थित घर जाना छोड़ दिया है।उसके दो पुत्र है जिसमें से एक परदेश में तथा दूसरा उनके साथ है। जबकि अब उक्त लोग उसको परिवार समेत गांव छोड़कर जाने को मजबूर कर रहे है।उसने स्थानीय प्रशासन से उसको न्याय दिलाने व सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।