सबसे तेज फिफ्टी: वीरू, युवी या धोनी नहीं बल्कि तेज गेंदबाज के नाम

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे रिकॉर्ड बन जाते है, जिनपर एक नजर विश्वास करना मुश्किल होता है। आज आपको हम एक ऐसे ही रिकॉर्ड की जानकारी दे रहे है। ये रिकॉर्ड है, भारत की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का। इस रिकॉर्ड को सुनते ही पहली नजर में भारत के उन विस्फोटक बल्लेबाजों की लिस्ट नजर आती है, जिन्होंने कई बार भारत की ओर से तूफानी पारियां खेली है।
वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली ये सब वैसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि ये काफी तेज पारियां खेलते है। लेकिन आप ये जान कर हैरान हो जाएंगे कि भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड इन दिग्गजों के नाम पर न होकर एक तेज गेंदबाज के नाम पर दर्ज है। भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम पर रखने वाला ये तेज गेंदबाज अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा बोल चुका है। लेकिन अपने समय में इस गेंदबाज ने कई बार घातक गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से यादगार पारियां भी खेली है। इस गेंदबाज ने अपने क्रिकेट करियर की एक यादगार पारी साल 2000 में 14 दिसंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी। राजकोट में खेली गई इस पारी में इस तेज गेंदबाज ने मात्र 21 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था।
गेंदबाज का नाम जानने से पहले यह बता दे कि आज 18 साल बाद भी भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम पर दर्ज है। यह तेज गेंदबाज कोई और नहीं भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में 349 विकेट चटका चुके अजीत अगरकर हैं। अगरकर ने भारत के लिए कई बार उपयोगी पारियां खेली है। उन्हीं उपयोगी पारियों में से एक पारी की कहानी आपने इस स्टोरी में पढ़ी।
भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले के मामले में सबसे पहले नंबर है अजीत अगरकर हैं। अगरकर के बाद दूसरे नंबर पर कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह संयुक्त रूप से हैं। इन चारों ने 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है। वहीं सभी प्रारूपों को मिला दे तो यह रिकॉर्ड युवराज के नाम पर दर्ज है। युवराज ने टी-20 में मात्र 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.