न्यूज़ वाणी
प्राथमिक विद्यालय कैस्त प्रथम में चलाया गया स्कूल चलो अभियान
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा। विकासखंड जसवंतनगर के ग्राम कैस्त स्थित प्राथमिक विद्यालय कैस्त प्रथम में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने गांव की गलियों में घूमकर स्कूल चलो अभियान से संबंधित नारे लगाये। आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे। पढ़ी-लिखी लड़की, रोशनी घर की। एक, दो, तीन, चार साक्षरता की जय -जयकार। प्रधानाध्यापक मोहम्मद फुरकान ने कहा कि विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें 23 बच्चों का नामांकन किया गया है और ग्रामवासियों से अपील की, कि शिक्षा से कोई बच्चा वंचित न रह जाए, हर बच्चे का नामांकन विद्यालय में होना अनिवार्य है। विद्यालय का भौतिक वातावरण, खेल का मैदान एवं स्मार्ट क्लास अति आकर्षक एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा शिक्षण कार्य किया जा रहा है।
रैली में प्रधान अध्यापक मोहम्मद फुरकान, नेहा यादव, अलका यादव, विमलेश कुमार, निरंजन सिंह एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।