महिला ने दुष्कर्म का लगाया आरोप,पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा किया दर्ज

न्यूज़ वाणी

महिला ने दुष्कर्म का लगाया आरोप,पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा किया दर्ज

ब्यूरो मुन्ना बक्श

अतर्रा-बाँदा। जनपद के अतर्रा तहसील क्षेत्र निवासी अनुसूचित जाति की महिला ने थानाध्यक्ष अतर्रा को शिकायती पत्र देकर बताया कि अतर्रा के एक मुहल्ला निवासी एडवोकेट राजेंद्र गुप्ता ने उसके किराए के घर जाकर उसके साथ छेड़छाड़ और बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर अतर्रा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस पूरे प्रकरण पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर्रा ने बताया कि महिला ने सिर्फ छेड़छाड़ की शिकायत की है जिसकी जांच की जा रही है।अतर्रा के एक मुहल्ले में किराए के मकान से रह रही अनुसूचित जाति की विवाहिता महिला ने थानाध्यक्ष अतर्रा को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 26/3/2022 समय लगभग 5:00 बजे वह अपने कमरे में थी। तभी अपने आप को वकील बताने वाले राजेंद्र गुप्ता निवासी चूड़ी गली के सामने उसके कमरे में आया और उससे चाय मांगने लगा मैं चाय बनाने लगी तभी उसने मुझे पीछे से बुरी नीयत से दबोच लिया। मेरे शोर मचाने पर पड़ोसी आ गए मैंने उस वकील को पकड़ लिया जिससे वह मेरे साथ मारपीट करने लगा और छुड़ाकर भाग गया।महिला ने बताया कि मैंने थाना जाकर पुलिस में शिकायत की जिस पर पुलिस ने धारा 354,452,323 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।पीड़ित महिला ने बताया कि उसके बलात्कार की बात कहने के बावजूद पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत नहीं किया।उसने बताया कि उक्त व्यक्ति के वकील होने के कारण उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है।उसने बताया कि उक्त वकील ने इससे पहले भी कई महिलाओं के साथ गलत कार्य किए है।उसने क्षेत्राधिकारी अतर्रा से न्याय की गुहार लगाकर कार्यवाई की मांग की।

क्षेत्राधिकारी अतर्रा अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि महिला ने आरोपी वकील के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट की शिकायत की है जिसकी वो जांच कर रही है।महिला ने बलात्कार होने जैसे किसी प्रकार की बात व शिकायत नहीं की है।पुलिस जांच कर उचित कार्यवाई आरोपी के खिलाफ करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.