एमएलसी चुनाव: अविनाश ने 4387 वोटों से जीत दर्ज कर क्षेत्र किया भगवामय – सपा प्रत्याशी निवर्तमान एमएलसी कल्लू यादव 299 वोटों पर सिमटे

 

फतेहपुर। विधान परिषद 28 कानपुर-फतेहपुर प्राधिकारी निर्वाचन चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान ने सपा प्रत्याशी दिलीप सिंह उर्फ़ कल्लू यादव को 4387 वोटों के भारी अंतर से हराकर स्थानीय निकाय क्षेत्र की सीट अपने नाम कर लिया। भाजपा प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान को 4686 वोट मिले जबकि मुख्य प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी एवं वर्तमान एमएलसी दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव 299 वोट हासिल कर सके जबकि 172 मत अवैध घोषित किए गए।
भाजपा प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान की भारी बहुमत से जीत दर्ज करने पर कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर ही फूल-मलाओं से लादकर स्वागत किया। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने जीत का प्रमाण पत्र दिया। प्रमाण पत्र लेकर जैसे ही अविनाश सिंह चौहान कलेक्ट्रेट गेट से बाहर निकले कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार नारेबाजी व माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात एक मैरिज हाल में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने स्वागत किया। जीत के बाद नवांगतुक एमएलसी अविनाश सिंह के पार्टी कार्यालय पहुंचने पर जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया। पार्टी उम्मीदवार को जीत दिलाने में अहम रोल अदा करने वाले जनपद के पूर्व सांसद एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व कानपुर देहात सीट के भोगनीपुर सीट से विधायक राकेश सचान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं राज्यमंत्री प्रतिभा अटल पाल, बिंदकी विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, विधायक पूनम शखवार भी स्वागत कार्यक्रम की साक्षी बनी। स्वागत के क्रम में जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य शीमू सिंह की ओर से 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। पार्टी प्रत्याशी के एमएलसी बनने पर कार्यकर्ताओं ने ढोल ताशों के बीच एमएलसी अविनाश सिंह चौहान का स्वागत किया। विधान परिषद की कानपुर-फतेहपुर प्राधिकारी निर्वाचन में कानपुर जनपद, कानपुर देहात व फ़तेहपुर समेत तीन जनपदों के कुल मतदाता 5307 के सापेक्ष 5157 वोट पड़े थे। मतगणना में भाजपा प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान को 4686 मत प्राप्त हुए जबकि सपा उम्मीदवार एवं निवर्तमान एमएलसी दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव मात्र 299 वोट पर सिमट गए। मतगणना के दौरान 172 मतपत्रों को अवैध घोषित किया गया। जीत के पश्चात एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने अपनी जीत का श्रेय पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को देते हुए एक-एक कार्यकर्ता की विजय बताया। साथ ही तीनों जनपदों को अपने लिए महत्वपूर्ण बताया। इस मौके पर कानपुर बुन्देखण्ड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मुखलाल पाल, सभासद दिवाकर अवस्थी, बच्चा तिवारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष स्वरूप राज सिंह जूली, राघवेंद्र सिंह उर्फ़ नितिन सिंह, सभासद पुष्पराज पटेल, कुलदीप भदौरिया, अपर्णा सिंह गौतम, मनोज गांधी, राम प्रताप सिंह गौतम समेत बड़ी सँख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.