महिला थाना पुलिस ने दो परिवारों को मिलाया

 

 

फतेहपुर। महिला थाना पुलिस ने दो परिवारों के बीच चल रहे आपसी विवाद को समाप्त करते हुए मिलाने का काम किया। सुलहनामा कार्यालय में दाखिल कर पति-पत्नी के टूटते रिश्तों को बचाकर खुशी-खुशी पत्नी को घर भेजा गया। दोनों परिवारों ने महिला थाना पुलिस के इस कार्य की सराहना की।

महिला थाने पर पीडिता मंजू देवी पत्नी अजय राजपूत निवासी चितापुर थाना कल्यानपुर के पति अजय राजपूत पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी चितापुर एवं पीड़िता शाहिना बानों पुत्री मोहम्मद इशाक निवासी शादीपुर चौराहा थाना कोतवाली का अपने पति मोहम्मद शरीफ पुत्र अशरफ अली निवासी श्यामनगर खंभापुर से वाद-विवाद हो गया था। मनमुटाव के कारण मंजू देवी पत्नी अजय राजपूत एवं शाहिना बानो ने अपने पति मोहम्मद शरीफ पुत्र अशरफ अली के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया। महिला थानाध्यक्ष कान्ती सिंह ने पीड़िताओं की समस्याएं सुनी। महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला आरक्षी संजू भगोर के सहयोग से पीड़िता के पति अजय राजपूत व मोहम्मद शरीफ को सूचना देकर थाने पर बुलवाया। दोनों पक्षों को बिठाकर कॉउंसलिंग किया। संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थित में बिना किसी दबाव के दोनों परिवारों के बीच आपसी समझौता कराकर सुलहनामा कार्यालय में दाखिल किया। जिससे दोनों परिवार टूटते-टूटते बच गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.