करनपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग, बुर्जी-बिटोरे जलकर हुए राख

 

 

अलीगढ़ के थाना गभाना क्षेत्र के गांव करनपुर में मंगलवार शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें आधा दर्जन बुर्जी व बिटोरे जलकर राख हो गए। जिससे किसानों के आगे अपने पशुओं को चारा खिलाने तक की समस्या आ खड़ी हो गई है।

 

थाना गभाना क्षेत्र के गांव करनपुर में ग्रामीणों ने गांव के बाहर खाली पड़ी जमीन पर अपनी भूसे की बुर्जियां व उपलों के बिटोरे रख रखे थे। मंगलवार शाम को अज्ञात कारणों से बुर्जी व बिटोरों में आग लग गई। आग की जानकारी पाते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और अपने-अपने संसाधानों से आग को बुझाने लगे। लेकिन देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। जिस पर ग्रामीणों ने फोन पर सूचना थाना पुलिस व गभाना फायर स्टेशन को दे दी।

 

सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया। आग में किसान राजू की भूसे की बुर्जी, सोना, सत्यवीर, सरनाम समेत करीब आधा दर्जन लोगों के बुर्जी व बिटोरे जलकर राख हो गए। भूसे की बुर्जी जल जाने से किसानों के आगे पशुओं को चारा खिलाने तक कि समस्या आ खड़ी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.