शील्ड व मेडल पाकर खिल उठे नौनिहल – शिक्षा से ही खुलते है तरक्की के रास्ते: हाजी रज़ा – जीएन अकेडमी में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
फतेहपुर। नौनिहाल बच्चो की चेहरों की खुशियां उस समय देखने बन रही थी जैसे ही जीएन अकेडमी प्रबन्ध तंत्र की ओर से मेधावी बच्चो के नाम की घोषणा की गई। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रज़ा ने मेधावी बच्चों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बुधवार की शहर के सनगांव स्थित जीएन अकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में रिज़ल्ट वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रज़ा एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा व भाजपा नेता श्याम तिवारी व ग्राम प्रधान इफ़्तिख़ार खान उर्फ़ हाजी मॉडल ने शिरकत की। इस दौरान पीजी से लेकर क्लास फोर्थ तक के फस्ट रैंक, सेकेंड रैक व थर्ड रैंक हासिल करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन हाजी रज़ा द्वारा शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। स्टेज से जैसे ही सभी कक्षाओं के मेधावी बच्चों का नाम पुकारा गया अपना नाम सुनते ही बच्चे खुशी से झूम उठे। अपने माता-पिता के साथ मंच पर पहुँचे बच्चों को शील्ड मेडल देकर सम्मानित किया। बच्चों की इस उपलब्धि पर माता पिता भी खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। इस दौरान स्कूल टॉपर्स व बेस्ट टीचर का अवार्ड भी वितरित किया गया। विशिष्ट अतिथि श्याम तिवारी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा द्वारा बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा ने कहा कि शहर के दूर रहने वाले बच्चों के लिए जीएन अकेडमी की ओर से शिक्षा की दिशा में जो कार्य किए गए हैं वह सराहनीय है। विद्यालय में आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चो को भी शिक्षा दिलाई जा रही है। यही गरीब तबके के बच्चे शिक्षा हासिल कर सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकेंगे व देश का भविष्य भी बनेंगे। उन्होने विद्यालय प्रबंधक मुजाहिद हसन की प्रशंसा की एवं स्कूल के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक मुजाहिद हसन ने कहा कि विद्यालय में कान्वेंट स्कूलों के तर्ज में अंग्रेज़ी माध्यम में शिक्षा दी जा रही है। विद्यालय में आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्र छात्राओं को शिक्षा दिलाई जाती है। साथ ही ऐसे बच्चे जिनके अभिभावक फीस देने की स्थिति में नहीं है उन बच्चों को निःशुल्क व उनकी पाठ्य सामग्री का खर्च विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा वहन किया जाता है। उन्होने कहा कि अपने गांव को शिक्षित करना उनके लिए गर्व व सम्मान का विषय है। प्रबंधक मुजाहिद हसन ने मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों को पुष्पहार पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय प्रबंधक मुजाहिद हसन ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर अरशी, अमरीन, मुशाहिदुन नूर, शिरीन फातिमा, एरम नाज, सायबा, काशिफ़ा, प्रियांशी, रुबीना, जेनन, मंतशा भी मौजूद रहे।