ब्लाक प्रमुख पर मारपीट का आरोप मढ़ मुख्यालय आया पीड़ित परिवार – सत्ता पक्ष के इशारे पर पीड़ितों पर ही फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप – न्याय न मिला तो आज से नहर कालोनी में धरना देंगी पीड़ित महिलाएं

 

फतेहपुर। विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद से चुनावी रंजिश के मामले अब सामने आ रहे हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट आए एक पीड़ित परिवार ने विजयीपुर ब्लाक प्रमुख व उनके साथियों पर घर में घुसकर मारपीट करने व सत्ता पक्ष के दबाव में उल्टा पीड़ितों पर ही फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने का आरोप लगाया। पीड़ित परिवार का कहना रहा कि यदि दोषीजनों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई न की गई तो वह सभी कल (आज) से नहर कालोनी प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए विवश हो जाएंगे।
खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम त्रिलोचनपुर गांव निवासी रामकृष्ण पांडेय की पत्नी भवगत देवी, हरिकृष्ण पांडेय की पत्नी रेनू देवी व स्व. शिवाकांत पांडेय की पत्नी सुधा देवी परिजनों संग कलेक्ट्रेट आईं। उन्होने मुख्यमंत्री को संबोधित एक शिकायती पत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर बताया कि चुनावी रंजिश के कारण ब्लाक प्रमुख विजयीपुर आदित्य त्रिवेदी, भाई आशीष त्रिवेदी, विनीत त्रिवेदी, आशुतोष त्रिवेदी, शिवम त्रिवेदी व प्रधान मनोज त्रिवेदी के अलावा अन्य लोगों ने एकराय होकर 11 अप्रैल की सुबह आठ बजे घर में घुसकर भगवत देवी, रेनू देवी, सुधा देवी के अलावा शिवकली देवी, प्रवीना देवी, संतोषी देवी, कौशल पांडेय, शिव बाबू पांडेय, हरिकृष्ण पांडेय के साथ जमकर लाठी-डंडों से मारपीट की। इतना ही नहीं जान से मारने की नियत से बंदूक से फायर भी कर दिया। हमलावरों ने घर के पास खड़ी कार व मकान के जंगला व दरवाजे को भी तोड़ दिया। गांव वालों के आ जाने पर उन सभी की जान बच सकी। जब वह सभी थाने पहुंचे तो पुलिस ने सत्ता पक्ष की विधायक कृष्णा पासवान के दबाव में उल्टा पीड़ितों पर ही मुकदमा दर्ज करके आरोपियों का मेडिकल परीक्षण करवा दिया। यदि सत्ता पक्ष की विधायक के दबाव में पुनः मेडिकल व जांच नहीं कराई गई तो उनके साथ अन्याय होगा। उनकी कभी भी हत्या की जा सकती है। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए ब्लाक प्रमुख समेत उनके अन्य साथियों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.