अंबेडकर जयंती के पूर्व बच्चों को बांटे फल व बिस्कुट – बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर की चर्चा

फतेहपुर। संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर शहर के रानी कालोनी स्थित डा. भीमराव अंबेडकर विद्यालय में भाजपाईयों ने बच्चों को फल व बिस्कुट का वितरण किया। फल व बिस्कुट पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की।
मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री उदय सिंह लोधी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में 14 अप्रैल 1891 में हुआ था हालांकि उनका परिवार मूल रूप से रत्नागिरी जिले से ताल्लुक रखता था। अंबेडकर जी के पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल था, वहीं उनकी माता भीमाबाई थीं। डॉ. अंबेडकर महार जाति के थे। ऐसे में उन्हें बचपन से ही भेदभाव का सामना करना पड़ा। बाबा साहेब ने अपने जीवन में जात पात और असमानता का सामना किया। यही वजह है कि वह दलित समुदाय को समान अधिकार दिलाने के लिए कार्य करते रहे। अंबेडकर ने ब्रिटिश सरकार से पृथक निर्वाचिका की मांग की थी, जिसे मंजूरी भी दे दी गई थी लेकिन गांधी जी ने इसके विरोध में आमरण अनशन किया तो अंबेडकर ने अपनी मांग को वापस ले लिया। इसके अलावा उन्होने भारत देश के संविधान को लिखा। इस संविधान की बदौलत ही आज सभी धर्मों के लोग एकजुटता के साथ इस लोकतंत्र का हिस्सा बने हुए हैं। बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का सभी को संकल्प लेना होगा। इस मौके पर उत्तरी मंडल प्रभारी डॉ शिव प्रसाद त्रिपाठी, मंजू शुक्ला, गायत्री सिंह, कविता रस्तोगी, सौम्या सिंह पटेल, पूजा पांडेय, महामंत्री वंदना द्विवेदी, संजय कुमार श्रीवास्तव, संजय लाला, श्याम सिंह परिहार, राम प्रसाद मौर्य, अभिषेक श्रीवास्तव, अमित शुक्ला, अमित सिंह, रिंकू पूरी, दीपक कुमार, इंद्रसेन पटेल, पंकज राजपूत, अमित सिंह परिहार, संतोष तिवारी, किशन शुक्ला, अभिषेक सैनी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.