समाजसेवा में अग्रसर हैं युवा आर्टिस्ट धर्मेंद्र सिंह – इनके लगाए पेड़ दे रहे छाया एवं फल

खागा/फतेहपुर। समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह जो कि धर्मेंद्र आर्ट के नाम से जाने जाते हैं, बड़े भीट बाबा के मेले में उनकी सेवा काफी सराहनीय रहती है। निस्वार्थ सेवा की प्रशंसा तहसीलदार शशिभूषण मिश्र ने भी की। कई वर्षों से अच्छा खासा धन खर्च कर वे लोगों की सेवा सत्कार में लगे हुए हैं। इतना ही नहीं मिशन शक्ति से लेकर पर्यावरण संरक्षण तक उनकी निस्वार्थ सेवा लोगों की जबान पर है। अपने गांव बबुल्लापुर में इनके द्वारा लगाए गए बरगद के पेड़ के नीचे बारात तक ठहरती है। इस पेड़ की प्रशंसा एसडीएम भी कर चुके हैं। कुशल संचालन ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह उनके साथ साए की तरह सहयोग में रहते हैं।
हरदों के ऐतिहासिक बड़े भीट बाबा के मेले में समाजसेवी धर्मेंद्र आर्ट कई वर्षों से ठंडे पानी का इंतजाम करते हैं। इस बार भी उन्होंने चार कुंतल बर्फ के साथ 18 हजार से अधिक गिलासों के माध्यम से लोगों को पूरे समय पानी पिलाया। मेले में पहुंचे तहसीलदार शशि भूषण मिश्र ने उनके पंडाल की फोटो शेयर करते हुए समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह की प्रशंसा की। मेले में धर्मेंद्र बताशों का भी इंतजाम करते हैं। ऐतिहासिक मेले के साथ-साथ श्री सिंह मिशन शक्ति, पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण से लेकर कोरोना काल में उनके द्वारा की गई सेवा की काफी सराहना हुई। इस ऐतिहासिक मेले में दूर-दराज से हजारों लोग पूजा अर्चना एवं मेला देखने का आनंद उठाते हैं। दूरदराज से आए दुकानदार एक स्थान पर अच्छा खासा व्यवसाय करते हैं। इन सबसे अलग नगर के धर्मेंद्र सिंह कई वर्षों से ऐसी सेवा कर रहे हैं जिसकी प्रशंसा तहसील प्रशासन ने भी की। तहसीलदार शशि भूषण मिश्र ने उनके पंडाल में जाकर सेवा भाव की सराहना की। मालूम हो कि धर्मेंद्र सिंह मिशन शक्ति से लेकर कोरोना काल में भी निशुल्क सेवा कर प्रशंसा के पात्र बन चुके हैं। श्री सिंह पोस्टर बैनर मेकर एवं आर्टिस्ट हैं लेकिन साथ ही समाज सेवा में भी अपनी भूमिका निभाते रहते हैं। उनके द्वारा लगाए गए पेड़ पौधे आज छाया और फल दे रहे हैं। वे पौधरोपण के बाद उनकी सेवा बच्चों की तरह करते हैं। युवा धर्मेंद्र सिंह द्वारा लगाया गया बरगद का एक वृक्ष बबुल्लापुर में बारात घर का रूप ले चुका है। न जाने कितने पशु, पक्षी और मनुष्य उसकी छाया से लाभ उठा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.