अंबानी परिवार भी यह मैच देखने पहुंचा था। नीता अंबानी को अक्सर मैच के दौरान मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करते देखा जाता है। उनके बेटे आकाश भी मैदान में मौजूद रहते हैं, लेकिन इस बार आकाश की पत्नी श्लोका भी मैच देखने पहुंची थीं। रोहित की बल्लेबाजी देख सभी बहुत खुश थे और उन्हें अपनी टीम की पहली जीत की उम्मीद थी, लेकिन मुंबई यह मैच हार गई।
इस सीजन मुंबई इंडियंस को लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 2014 के बाद यह दूसरा मौका है, जब मुंबई की टीम लगातार पांच मैच हारी है। मुंबई की इस हार के बाद फैंस काफी निराश और नाखुश थी। आकाश अंबानी का भी यही हाल था। उनके चेहरे पर हार का गुस्सा साफ दिख रहा था।
मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी भी अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंची थीं, लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। शुरुआत में रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार बल्लेबाजी कर मुंबई की जीत की उम्मीद बना दी थी, लेकिन यह टीम विकेट खोती गई और मैच हार गई।
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी यह मैच देखने पहुंची थीं। हालांकि, उनके लिए भी यह मैच बहुत अच्छा नहीं रहा और मुंबई यह मैच हार गई। रोहित ने इस मैच में टी-20 में अपने दस हजार रन भी पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने मैच में तीन चौके और दो छक्के लगाए और रितिका को जश्न मनाने का मौका दिया।
मुंबई इंडियंस के फैंस हार के बावजूद अपनी टीम को सपोर्ट करते नजर आए। इस सीजन यह मुंबई की लगातार पांचवीं हार है। रोहित की टीम अब तक कोई मैच नहीं जीत पाई है। मुंबई इससे पहले भी सीजन के शुरुआती पांच मैच हारने के बाद वापसी कर चुकी है। ऐसे में मुंबई के फैंस को अभी भी जीत की उम्मीद है।
पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर राहुल चाहर की पत्नी ईशानी चाहर भी यह मैच देखने पहुंची थीं। राहुल ने खुद मैच से पहले दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। हालांकि, राहुल के लिए यह मैच कुछ खास नहीं रहा। वो कोई विकेट नहीं ले पाए और जमकर रन लुटाए। उनके चार ओवरों में मुंबई के बल्लेबाजों ने 44 रन बटोरे। युवा डेवाल्ड ब्रेविस ने उनके ओवर में लगातार चार छक्के लगाए।
ईशानी मैच के दौरान अपनी टीम को सपोर्ट करती नजर आईं। उनके पति राहुल भले ही इस मैच में कुछ खास न कर सके हों, लेकिन पंजाब ने यह मैच जीत लिया। पांच मैच में तीन जीत के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर आ चुकी है।
पंजाब के खिलाफ मैच से पहले मुंबई के कोच महेला जयवर्धने और कप्तान रोहित शर्मा मस्ती करते नजर आए। इस सीजन भले ही रोहित की टीम ने खराब शुरुआत की हो, लेकिन यह टीम वापसी का माद्दा रखती है। आने वाले मैचों में अगर मुंबई जीत की पटरी पर लौटती है तो इस टीम को रोकना मुश्किल होगा।
मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवरों में 97 रनों की साझेदारी कर पंजाब को तूफानी शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी ने मुंबई को दबाव में ला दिया। अग्रवाल 162.50 और शिखर ने 140 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके। धवन 70 और अग्रवाल 52 रन बनाकर आउट हुए।
जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टन इस मैच में नहीं चल पाए। बेयरस्टो तो लगातार दूसरे मैच में फेल हो गए। लिविंगस्टन दो और बेयरस्टो 12 रन बनाकर आउट हुए। मध्यक्रम में इन दोनों बल्लेबाजों के लय में लौटने पर यह टीम और मजबूत दिखेगी। अगर बेयरस्टो लय हासिल करते हैं तो उनके अंदर एक छोर संभालकर बल्लेबाजी करने की क्षमता भी है।
मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार शुरुआत की। उन्होंने 17 गेंद में 28 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। इस मैच में उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने दस हजार रन भी पूरे किए। वो यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
पिछले मैच में महंगे साबित होने वाले रबाडा ने इस मैच में लय में वापसी की। उन्होंने चार ओवरों में 29 रन देकर दो विकेट झटके। पहले रोहित और फिर सूर्यकुमार यादव के अहम विकेट लेकर रबाडा ने अपनी टीम को जीत दिलाई।
मुंबई के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने कमाल किया। उन्होंने राहुल चाहर की चार गेंदों में लगातार चार छक्के लगाकर यह बता दिया कि उन्हें छोटा डिविलियर्स क्यों कहा जाता है। हालांकि, वो 49 रन बनाकर आउट हो गए और आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बनने से चूक गए।