फतेहपुर जनपद के शाह कस्बे में रमजान पर्व पर भी बिजली फाल्ट की समस्या का नहीं हुआ कोई समाधान : जिम्मेदार मौन

न्यूज़ वाणी

फतेहपुर जनपद के शाह कस्बे में रमजान पर्व पर भी बिजली फाल्ट की समस्या का नहीं हुआ कोई समाधान : जिम्मेदार मौन

फतेहपुरगाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे में 33/11के वी का पावर हाउस होने के बावजूद भी फाल्ट की समस्या का समाधान नहीं किया ज़ा रहा है कस्बे के लोगो ने बताया की रोज फाल्ट होती है जिसकी शिकायत पावर हाउस सहित उच्चाधिकारियो तक की ज़ा चुकी है बड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारी फाल्ट बनाने आते है और कुछ देर चलने के बाद फिर से फाल्ट हों जाती है ये समस्या गर्मी शुरू होते ही ज्यादा हों गई है लाइट की दिन रात घंटों तक कटौती जारी है जिसमें आम जनमानस में आक्रोश देखा ज़ा रहा है इस पावर हाउस से कस्बे समेत दर्जनों गांवों की सप्लाई दी जाती है आखिर कब खत्म होगी कटौती और फाल्ट की समस्या इस समस्या से सबसे ज्यादा पानी की किल्ल्त का सामना करना पड़ता है लोगो का कहना है की बिल न जमा होने पर विधुत विभाग के लोग लाइट काट देते है कार्यवाही करते तो क्या आम जनता ही इसका भुगतान भरेगा कब तक इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ेगा अधिकारियों से बोलो तो बोलते है एक दो दिन में समस्या खत्म हों जाएगी इस तरह इस समस्या कों 1महीने से ज्यादा होते आ रहें है अगर हमारी समस्या कों जल्द नहीं सुना जाएगा तो अब हमें बड़े अधिकारियों तक चाहे पहुंचना पड़े वहा जाकर अपनी समस्याओं कों अवगत कराएंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.