बाबा साहब की 131 वीं जयंती मना आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प – शहर के प्रमुख मार्गों में घूमी झांकियां, जगह-जगह हुआ स्वागत – डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण – चेयरमैन प्रतिनिधि ने जुलूस में शामिल लोगों का गला कराया तर
फतेहपुर। संविधान रचयिता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे समेत अन्य अधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तत्पश्चात आयोजित जयंती समारोह में अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों को बाबा साहब के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया। जयन्ती में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए कई थानों के थानाध्यक्ष सहित भारी पुलिस बल व पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।
संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उनके अनुयायियों ने शहर के प्रमुख मार्गों से ढोल-ताशों के बीच झांकियां निकाल उनके आदर्शों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। कई स्थानांे पर गोष्ठियों का आयोजन कर उनके जीवन पर सूक्ष्म परिचय देकर उनके संकल्पों पर चलने का एक बार फिर से संकल्प लिया गया। कार्यक्रमों की शुरूआत सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बाबा साहब के अंबेडकर पार्क से की गई। अंबेडकर पार्क पर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए समारोह की शोभा बढाने का काम किया। इसी तरह डा. बाबा साहब अंबेडकर विकास समिति द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्लों से शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा की शुरूआत अंबेडकर पार्क से हुई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में अनुयायियों ने शिरकत की। यात्रा अपने निर्धारित मार्गों पर भ्रमण करने के पश्चात अंबेडकर पार्क में ही समापन किया गया। जिसके बाद अंबेडकर पार्क में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह में आए गणमान्य नागरिकांें एवं उनके अनुयायियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संविधान के रचयिता बाबा साहब अंबेडकर ने हमें अपने हक की लड़ाई के लिए वह कानून दिया। जिसके तहत आज हम पूरी तरह अपने आपको स्वतंत्र महसूस कर रहे हैं। उनके त्याग और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। इतनी कठिनाइयों का सामना कर श्री बाबा ने सर्व समाज को एक सूत्र में बांधने का जो सपना देखा था उन सपनों को साकार करने के लिए उनके विचारों अमल करना होगा। विशाल समारोह में आये अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बारी-बारी से अपने विचार व्यक्त किए। वहीं अंबेदकर नगर निवासियों ने बोधिसत्व बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहर के प्रमुख मार्गोंं से जुलूस व झांकियां निकालने का काम किया। समिति के अध्यक्ष द्वारा कलेक्टेªट स्थित अंबेडकर पार्क में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमे बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी राजेश कुमार सिंह, सीडीओ सत्य प्रकाश, एडीएम विनय कुमार पाठक, एडीएम न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह, एएसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट हाल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। उधर चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा ने जीटी रोड शगुन मैरिज हाल के बाहर स्टाल लगाकर झांकियों का स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होने लोगों का भीषण गर्मी के बीच गला तर कराने का काम किया। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे।